बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा आज  वैभव रेखी के साथ शादी करने जा रही है.  इस शादी में बॉलिवुड की कई हस्तियां शामिल हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और राजकुमार हीरानी, जायद खान, अदिति राव हैदरी, लारा दत्ता और जैकी भगनानी शामिल हुए हैं.


एबीपी न्यूज़ को जानकारी मिली है‌ कि शादी वैभव रेखी के घर पर नहीं बल्कि दीया मिर्जा के बांद्रा स्थित इमारत 'बेलएयर' (Belair) के परिसर में स्थित एक छोटे से गार्डन में सजाए गए मंडप में हो रही है.

इससे पहले ही में दीया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट स्टोरी पर अपनी मेहंदी की फोटो को शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस के हाथों में मेहंदी लगी दिखाई दे रही है. एक्ट्रेस अपने मंगेतर वैभव रेखी के साथ शादी करन के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

इससे पहले दीया मिर्जा ने शुक्रवार को अपने ब्राइडल शावर की कुछ फोटोज भी शेयर की थी. दीया मिर्जा की ब्राइडल शावर की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. आपको बता दें, एक्ट्रेस ने अपने ब्राइडल शावर पर व्हाइट कलर का ब्राइडल गाउन पहना हुआ है.

बता दें एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने साल 2014 में साहिल सांघा से शादी की थी. लेकिन शादी के चार साल बाद यानी साल 2019 में दोनों का तलाक हो गया था.

यह भी पढ़ें:

Dia Mirza की शादी की रस्में हुई शुरु, हाथों में लगी मेहंदी की पहली फोटो आई सामने