बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने शादी से पहले ही बच्चे को जन्म दिया है. इन्होंने अपने प्यार के रिश्ते को बेहद मजबूत माना है और शादी को महज एक औपचारिकता के तर्ज पर लिया है. इन अभिनेत्रियों ने अपनी गर्भवती होने की बात को किसी से छुपाया नहीं और दुनिया के सामने खुलकर सामने आई हैं. आइए हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने शादी से पहले मां बनने की खुशी को हासिल किया है.


नताशा स्तानकोविक


हार्दिक पांड्या और नताशा स्तानकोविक शादी से पहले ही पैरंट्स बनने जा रहे हैं.  हाल ही में खबर आई थी कि हार्दिक पांड्या और नताशा सगाई कर ली है. कपल ने जल्द ही खुलासा किया कि वह जल्द ही पैरंट्स बनने जा रहे हैं.


ब्रूना अब्दुल्ला


जॉन अब्राहम के साथ चंद फिल्मों में नजर आ चुकी अभिनेत्री ब्रूना अब्दुल्ला ने भी शादी से पहले मां बनने के अहसास की खुशी हासिल की है. उन्होंने अपने प्रेगनेंसी के दौरान बेबी बंप की लगातार कई तस्वीरों को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया है.


कल्कि कोचलिन


हाल के दिनों में सैक्रेड गेम्स जैसी मशहूर वेब सीरीज में नजर आ चुकीं अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने भी शादी को महज एक बंधन माना है और मां बनने के एहसास को बेहतर तरीके से जिया है.


गैब्रिएला


अभिनेता अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला ने पिछले 18 जुलाई को बच्चे को जन्म दिया है. उन्होंने अर्जुन रामपाल ने शादी नहीं की है मगर वह इस शादी के बंधन को महज एक औपचारिकता मानती हैं.


एमी जैकसन 


इसी क्रम में अभिनेत्री एमी जैकसन ने भी शादी से पहले मां बनने के एहसास को जिया.