The Marvels X Review: ब्री लार्सन की 'द मार्वल्स' भारत में भी रिलीज हो गई है. इसी के साथ फैंस को दिवाली का बड़ा तोहफा मिल गया है. ये फिल्म कैप्टन मार्वल' की नेक्स्ट इंस्टॉलमेंट है. 'द मार्वल्स' अपनी रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुई थी लेकिन फिल्म के रिलीज होते ही इसे दर्शकों का काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. चलिए जानते हैं 'द मार्वल्स' को लेकर दर्शकों का क्या रिव्यू है.


'द मार्वल्स' का सोशल मीडिया रिव्यू कैसा है? 
'द मार्वल्स' में महिला मंडली ने कमाल किया है. फिल्म रिलीज होने के बाद ट्विटर पर कई फैंस ने सुपरहीरो फिल्म को केवल महिला लीड वाले कलाकार होने की वजह से कमतर आंकने  के ट्रेंड की आलोचना की और इसे शानदार बताया. फिलहाल सोशल मीडिया पर 'द मार्वल्स' को पॉजिटिव रिव्यू ही मिला है. 


 














इमान वेल्लानी की हो रही तारीफ
कई लोगों ने इमान वेल्लानी की भी जमकर तारीफ की है. इमान ने इस इस फिल्म से डेब्यू किया है. एक ने लिखा, "जिस तरह से इमान वेलानी ने अपने सीन के बाद से हर एक को चुरा लिया, वह अब तक खोजी गई सबसे बड़ी स्टार मार्वल हो सकती है. हर कोई कह रहा है कि वह एमसीयू का फ्यूतर है और अगर ऐसा है तो फ्रेंचाइजी सबसे अच्छे हाथों में है.”एक अन्य ने कहा, "यार, इमान वेल्लानी द मार्वल्स में बहुत अच्छी हैं. अगर आपने उन्हें अभी तक Ms.Marvels में नहीं देखा है, तो प्लीज इसे तुरंत सुधार लें."


 











'द मार्वल्स''द मार्वल्स'की जमकर तारीफ की है


 



 


























क्या है 'द मार्वल्स' की कहानी
'द मार्वल्स' में तीन सुपरवुमन साथ मिलकर यूनिवर्स को बचाने का बीड़ा उठाती हैं. मार्वल सीरीज की इस फिल्म  कैप्टन मार्वल, मिस मार्वल और कैप्टन मोनिका की तिगड़ी दमदार एक्शन के साथ नाच-गाना और कॉमेडी का तड़का लगाती नजर आ रही हैं. फिल्म में ब्री लार्सन, इमान वेल्लानी और टीना पेरिस के अलावा सैमुअल जैक्सन ने अहम भूमिका निभाई है.


ये भी पढ़ें: Rashmika Mandanna की डीपफेक वीडियो पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड Vijay Deverakonda ने की थी पोस्ट, अब एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट, लिखा-सहमत हूं