Jasbir Jassi Hilarious Comment on Mika Singh inThe Kapil Sharma: सिंगर मीका चाहे किसी भी शो का हिस्सा बने वो उस शो में जान डाल देते हैं. उनकी पर्सनेलिटी तो जबरदस्त है ही लेकिन उनसे जुड़े किस्से हमेशा लोगों के लिए खास होते हैं. ऐसे ही मजेदार किस्से उन्होंने सुनाए थे द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के सेट पर जहां वो अपने भाई दलेर मेहंदी (Daler Mehandi), सिंगर जसबीर जस्सी (Jasbir Jassi) और हंसराज हंस (Hansraj Hans)के साथ पहुंचे थे. अब इतने सिंगर एक साथ मंच पर मौजूद हों तो हंसी के महफिल के साथ-साथ सुरों की महफिल भी खूब सजती है. लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा भी हुआ जिसे देख हर कोई हक्का बक्का रह गया. मीका सिंह (Mika Singh) को लेकर जसबीर जस्सी ने कुछ ऐसी बात कह दी. जो ना उगलत बनी और ना ही निगलते. 


जब मीका के पप्पी कांड पर जसबीर ने किया कमेंट
दरअसल, शो में पहुंचे मीका सिंह (Mika Singh) एक किस्सा सुना रहे थे जो जसबीर जस्सी और उनसे जुड़ा था. इस दौरान मीका कहने लगे कि इनका तो केवल एक गाना ही चला है अब तक. जिसका जवाब तुरंत जसबीर जस्सी ने दिया. उन्होंने कहा  -‘मेरा तो गाना चलता है तेरी तो सिर्फ पप्पी ही चलती है’. बस जैसे ही जसबीर जस्सी ने ये बात कही तो स्टेज पर मौजूद कपिल शर्मा से लेकर जज की कुर्सी पर बैठीं अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran singh) भी हैरान हो गईं. हालांकि मीका सिंह (Mika Singh) को तो आप जानते ही हैं वो हर मज़ाक को मज़ाक की तरह ही लेते हैं. लिहाजा वो भी अपनी हंसी सिंगर जस्सी के कमेंट पर रोक नहीं सके. 



वहीं एक बार फिर मीका सिंह द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में नजर आने वाले हैं. शो का एक नया प्रोमो जारी किया गया है जिसमें मीका सिंह के साथ सिंगर तोशी सबरी भी नजर आ रहे हैं और मीका सिंह से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुना रहे हैं. क्या है वो किस्सा जिसे सुनकर आप भी पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो जाएंगे. चलिए देखिए इस प्रोमो में. 






इस शनिवार ये खास एपिसोड सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा. तो हंसी की डोज़ चाहिए तो देखिए द कपिल शर्मा शो. 


ये भी पढे़ंः The Big Picture: Karan Johar का आइकॉनिक डांस देख हंस-हंस कर बेहाल हुईं Kajol, बोले Ranveer Singh – ‘तुममें कूट कूट कर टैलेंट भरा है’