UP Assembly Election 2022: यूपी के हमीरपुर जिले में निर्वाचन आयोग के आदेश पर दोनों विधानसभा में चलाए गए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 16,641 नए मतदाता बढ़ाये गए हैं. नए मतदाताओं में महिलाओं की संख्या पुरुषों की तुलना में ज्यादा रही. इसमें 7,464 पुरुषों ने अपने नाम बढ़वाए वहीं महिलाओं ने भी आगे आकर 9,170 नाम बढ़वाए. सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को हो गया है. जिसके बाद भी नाम बढ़वाने का काम नामांकन तिथि तक फिर चलता रहेगा.

सदर विधानसभा में कितना बढ़ेबता दें कि 1 नवंबर से 5 दिसंबर तक निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया था जिसमें बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर नाम बढ़वाने, नाम ठीक कराने और नाम हटवाने के आवेदन प्राप्त किए. जिनकी फीडिंग का कार्य 20 दिसंबर को पूरा कर लिया गया. सदर विधानसभा क्षेत्र में 10,230 मतदाता बढ़ाए गए हैं जिसमें 4,619 पुरुष और 5,611 महिलाएं शामिल हैं. इस प्रकार इस विधानसभा में कुल मतदाता 4,11,026 हो गए हैं. जिसमें 224919 पुरुष और 186101 महिलाएं हैं.

राठ विधानसभा में कितना बढ़ेराठ विधानसभा क्षेत्र में 6,411 मतदाता बढ़ाए गए हैं. यहां महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए 3,566 नाम बढ़वाए. वहीं पुरुषों में 2,845 नए मतदाताओं ने नाम बढवाए. राठ विधानसभा में अबतक कुल मतदाता 3,99,083 हो गए हैं जिसमे 2,17,061 पुरुष और 1,82,018 महिलाएं शामिल हुई है. मतदाता पुनरीक्षण में इस बार 18 से 19 वर्ष आयु के 10,658 युवाओं को मतदाता बनाया गया है. जिसमें सदर विधानसभा के 5,679 व राठ के 4,979 मतदाता शामिल हैं. जो पहली बार आगामी विधानसभा चुनाव में वोट करेंगे.

विधानसभा चुनाव में जिले के सौ वर्ष पार कर चुके 212 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 90 मतदाता सदर विधानसभा और 122 मतदाता राठ विधानसभा क्षेत्र के हैं. जिले में अभी तक कुल मतदाता 7,93,468 थे जो अब बढ़कर 8,10,109 हो गए हैं. इनमें महिलाओं की संख्या 3,68,119 और 4,41,980 पुरुष मतदाता शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

Uttarakhand Election 2022: सरकारी नौकरी चाहने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम धामी ने किया ये बड़ा एलान

PM Modi Security Breach: पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?