The Kapil Sharma Show Promo: फेमस कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का नया सीजन 21 अगस्त से शुरू हो रहा है. इस सीजन के नए प्रोमो आए दिन उत्साह बढ़ा रहे हैं. हाल ही में एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया' (Bhuj: The Pride of India) की स्टारकास्ट शो में फिल्म को प्रमोट करने के लिए पहुंची हुई नजर आ रही है.



'भुज' की स्टारकास्ट से अजय देवगन, नोरा फतेही और पंजाबी स्टार एमी विर्क नजर आ रहे हैं. प्रोमो में कपिल नोरा की खूबसूरती देख अभिभूत हो जाते हैं. सलवार सूट पहनी नोरा अपनी सादगी से सबका दिल जीत लेती हैं.कपिल अजय से पूछते हैं कि वो नोरा की आंखों में देखकर बताएं कि नोरा उनके बारे में इस वक्त क्या सोच रही हैं? अजय कहते हैं-नोरा सोच रही हैं कि कपिल अपनी बीवी से कितना प्यार करते हैं. कपिल कहते हैं ये तो आप अपनी मन की भड़ास निकाल रहे हो.


इसके बाद कपिल एमी विर्क से कहते हैं-आप बताओ पाजी, नोरा मेरे बारे में क्या सोच रही हैं तो एमी कहते हैं-ये सोच रही हैं कि रक्षाबंधन आ रहा है. कपिल की ये सुनकर सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है और सब जोर से हंस देते हैं. आपको बता दें कि नोरा कई बार कपिल के शो पर आ चुकी हैं और हर बार नोरा और कपिल अपनी मजेदार केमिस्ट्री से सबका दिल जीत लेते हैं.




आपको बता दें कि कपिल शर्मा का शो छह महीने के ब्रेक के बाद दोबारा वापसी कर रहा है. जनवरी में कपिल ने पर्सनल कारणों की वजह से शो को कुछ समय के लिए एंड कर दिया था. दरअसल, वह पिता बनने वाले थे और पैटर्निटी ब्रेक पर चले गए थे. फरवरी में दोबारा पिता बनने के बाद वह फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे थे.बहरहाल इस बार भी शो में  पुरानी स्टारकास्ट ही नज़र आएगी जिसमें भारती सिंह, चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, अर्चना पूरण सिंह नजर आएंगे. सुदेश लहरी की इस बार शो में नई एंट्री होगी.  


ये भी पढ़ें:


Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इतनी खूबसूरत हैं जेठालाल के बापूजी की रियल लाइफ बीवी, तस्वीरें देख नजरें नहीं हटा पाएंगे आप


स्ट्रगल के दौर में ऐसे दिखते थे Kapil Sharma, इस फोटो में पहचानना भी हो जाएगा मुश्किल