The Kapil Sharma Show: जो लोग द कपिल शर्मा शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. अब तक कपिल शर्मा शो(The Kapil Sharma Show) की वापसी को लेकर कयास ही लगाए जा रहे थे लेकिन अब ये कन्फर्म हो गया है कि जल्द ही शो दोबारा दस्तक देगा और ये कन्फर्मेशन दिया है भारती सिंह(Bharti Singh), कृष्णा अभिषेक(Krushna Abhishek) और कीकू शारदा(Kiku Sharda) ने.
फिर ऑन एयर होगा कपिल शर्मा शो द कपिल शर्मा शो फिर से ऑन एयर होने जा रहा है और इस खबर को सुनने के लिए फैंस बेकरार थे. बीच में खबरें आई भी थीं कि जुलाई के आखिरी हफ्ते से इस शो को दोबारा स्टार्ट किया जा सकता है लेकिन कहीं से भी अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया था. वहीं अब इस शो को लेकर अहम जानकारी खुद इससे जुड़े कलाकारों ने शेयर की है. भारती सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उनके साथ कृष्णा और कीकू शारदा भी नजर आ रहे हैं. सभी एक ही बात दोहरा रहे हैं - We Are Back. और हर किसी के चेहरे पर काफी खुशी भी नजर आ रही है.
फरवरी में ऑफ एयर हुआ था शो
ये भी पढ़ेंः Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गायब हुए पोपटलाल और भारती, इंस्पेक्टर चालू पांडे और जेठालाल की बढ़ी टेंशन!