अपने बेहतर फीचर फोन के लिए मशहूर कंपनी नोकिया ने अपने दो फीचर फोन्स को 4G टेक्नोलॉजी के साथ एक बार फिर बाजार में उतारा है. कंपनी ने Nokia 110 4G और Nokia 105 4G को लॉन्च कर दिया है. इन्हें सिंगल सिम और डुअल सिम दोनों ही वेरिएंट में पेश किया है. इन दोनों फोन को कंपनी ने साल 2019 में लॉन्च किया था, वहीं अब इन्हें एक फिर 4G LTE सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है. 


संभावित कीमत 
नोकिया ने अभी तक इन फोन्स की कीमत का खुलासा नहीं किया है. हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक Nokia 110 4G की कीमत 39.90 यूरो यानी करीब 3600  रुपये और Nokia 105 4G की कीमत 34.90 यूरो यानी करीब 3100 रुपये हो सकती है. Nokia 110 4G फीचर फोन ब्लैक, येलो और एक्वा कलर्स में अवेलेबल है, वहीं Nokia 105 4G फोन ब्लैक, ब्लू और रेड कलर्स ऑप्शंस में अवेलेबल है.


Nokia 110 4G और Nokia 105 4G के स्पेसिफिकेशंस 
Nokia 110 4G और Nokia 105 4G में 1.8-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन  120x160 पिक्सल है. इनमें म्यूजिक सपोर्ट के साथ FM रेडियो भी दिया गया है. इनमें 32 GB तक मेमोरी बढ़ा सकते हैं. नोकिया के इन दोनों फोन्स में एलईडी फ्लैश दिया गया है जो टॉर्च का काम करती है. इनमें 1020 mAh की बैटरी दी गई है जो कई दिन तक आपका काम चला सकती है.


अन्य फीचर्स
इनमें VGA कैमरा मौजूद है. इसके अलावा फोन में 3.5mm हेडफोन जैक भी लगा है. यह KaiOS पर काम नहीं करते हैं यानी कि यह रेग्यूलर फीचर फोन सॉफ्टवेयर के साथ आते हैं. इनमें Readout Assist फीचर भी दिया गया है, जो कि किसी भी टेक्सट या मेन्यू को पढ़कर सुनाएगा.


Samsung Guru Music 2 से होगी टक्कर
नोकिया के इन फीचर फोन्स की टक्कर Samsung Guru Music 2 से होगी. बेहतरीन फीचर फोन्स की लिस्ट में सैमसंग का ये फोन भी शामिल है.  क खरीदने वाले मार्केट में सैमसंग का Samsung Guru Music 2 काफी बेहतर ऑप्शन है. इस लो बजट फोन की कीमत 1710 रुपये है. इस फोन में 2 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले है 800mAh की बैटरी और 208MHz सिंगल कोर 208MHz प्रोसेसर दिया गया है इसकी मेमोरी को आप 16GB तक बढ़ा सकते हैं.


ये भी पढ़ें


8 GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Vivo V21e 5G, जानें फोन की खूबियां


6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M32, जानें फोन के स्पेसिफिकेशंस