The Kapil Sharma Show में Malaika Arora ने Geeta Kapur को कह दिया ‘बेशर्म’, जानिए क्या हुआ आगे?
एबीपी न्यूज़ | 04 Oct 2021 08:43 PM (IST)
‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) मस्ती मजाक में गीता कपूर को ‘बेशर्म’ कह देती हैं.
गीता कपूर, टेरेंस लुईस, मलाइका अरोड़ा
Malaika Arora in The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के अपकमिंग एपिसोड में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस (Terence Lewis) और गीता कपूर (Geeta Kapur) नज़र आने वाले हैं. यह तीनों अपने डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ को प्रमोट करते नज़र आएंगे. इस बीच इस अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को मस्ती मजाक में गीता कपूर को ‘बेशर्म’ कहते हुए सुन सकते हैं.
असल में कपिल ने शो के दौरान गीता से कहा, ‘कोई भी काम छोड़ना मत बस, पकड़ लो सोनी को लूट लो आप’. कपिल की ये बात सुनकर अर्चना पूरन सिंह से लेकर सभी गेस्ट्स और दर्शक तक लोटपोट हो जाते हैं. इसके बाद टेरेंस कहते हैं, ‘करेक्ट, करेक्ट सुपर डांसर से आईबीडी, आईबीडी से सुपर डांसर’. टेरेंस की बात बीच में काटते हुए गीता कपूर कहती हैं, ‘सुपर डांसर से आईबीडी ठीक है लेकिन इसके बाद कपिल शर्मा शो होना चाहिए यार’. आपको बता दें कि गीता यह बात अर्चना की कुर्सी की तरफ इशारा करते हुए कह रहीं थीं.
गीता के ऐसा बोलते ही मल्लिका कहती हैं ‘बेशर्म, बेशर्म’. जिसपर गीता, अर्चना की तरफ इशारा करते हुए कहती हैं, ‘जब इन्हें शर्म नहीं नहीं आई तो मैं क्यों करूं, इनको हटाकर मैं बैठ जाउंगी’. गीता के यह बोलते ही अर्चना जी मजाकिया अंदाज़ में उन्हें पैन मारने के लिए उठाती हैं. जिसपर गीता उनसे फ़ौरन माफी भी मांग लेती हैं. मस्ती मज़ाक में कपिल भी अर्चना जी के साथ मज़ाक करते हुए कहते हैं, यह हाथ जब भी कुछ फेंकने के लिए उठाएं तो सीरियसली लेना, ये पहले मेले में चाकू फेंकने का काम करती थीं. कपिल का यह जोक सुन सब हंस-हंस कर लोटपोट हो जाते हैं.