The Kapil Sharma Show: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, टेरेंस लुईस और गीता कपूर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे. ये तीनों अपने रियलिटी शो, इंडियाज बेस्ट डांसर के नए सीजन के प्रमोशन के लिए इस शो में पहुंचे थे. इस दौरान मलाइका ने शो के होस्ट कपिल शर्मा से एक सवाल पूछा. मलाइका ने कपिल से कहा, 'हमारे शो का सीजन है. हम शूट करते हैं और ब्रेक लेते हैं. लेकिन आपका शो हमेशा चलता है. आप पूरे साल शूटिंग करते हैं. तो आप इन सबके लिए कब समय निकालते हैं?' तभी गीता यह समझाने के लिए कूद पड़ी कि इन सब से उनका मतलब है, बच्चे पैदा करना. इस पर मलाइका ने कहा, 'हां'.






Kapil Sharma on Malaika's Question: मलाइका की बात सुनकर कपिल कहते हैं, '9.30 से 11 तक चलता है शो. उसके बाद जब ये सीआईडी ​​चलाते हैं, वही है अपना समय.' इसके अलावा कपिल के शो का एक और प्रोमो काफी वायरल हो रहा है जिसमें कपिल टेरेंस की टांग खिंचाई करते हैं. कपिल ने उनसे पूछा कि वो ज्यादा खुश कब होते हैं जब नोरा फतेही शो में आईं या मलाइका के साथ? इस पर गीता कहती हैं कि 'इस बात से कंटेस्टेंट्स सबसे ज्यादा खुश थे क्योंकि ध्यान ही नहीं था ना, तो नुक्स कौन निकालेगा.' आपको बता दें कि इंडियाज बेस्ट डांसर के अलावा, मलाइका को 'सुपरमॉडल ऑफ द ईयर 2' में मिलिंद सोमन और अनुषा दांडेकर के साथ शो के जज के रूप में भी देखा जाता है.


The Kapil Sharma Show: इस वीकेंड 'द कपिल शर्मा शो' के एपिसोड में शनिवार को करिश्मा कपूर और उनके पिता रणधीर कपूर पहुंचे थे. कपिल के शो के इस सीजन में अब तक अक्षय कुमार, अजय देवगन, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, गोविंदा, सुनीता आहूजा, उदित नारायण, अलका याग्निक, कुमार शानू कई सेलेब्स शिरकत कर चुके हैं.


यह भी पढ़ेंः


डिप्रेशन के बाद अब इस परेशानी को लेकर की Aamir Khan की बेटी Ira Khan ने बात, Video शेयर कर कहा- शर्मिंदगी महसूस करती हूं


Bigg Boss 15: क्या Jay Bhanushali हैं इस सीजन के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले Contestant?