जब भी कॉमेडी की बात आती है तो हर किसी के ज़ेहन में 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का नाम सबसे पहले आता है. वहीं इस शो से जुड़े सभी कलाकार फिर चाहे वो कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) हों या भारती सिंह (Bharti Singh), खुद कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हों या कीकू शारदा (Kiku Sharda), हर कोई दर्शकों को हंसने पर मज़बूर कर देता है.




वहीं जब-जब 'द कपिल शर्मा शो' में कीकू शारदा, सनी देओल बनकर और कृष्णा, धर्मेंद्र बनकर आते हैं तो माहौल कुछ ज्यादा ही मज़ाकिया हो जाता है. कीकू शारदा अक्सर शो के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल की नकल करते हुए नज़र आते हैं. कीकू के इस अंदाज़ को हर कोई पसंद करता है. ऐसे में जब कपिल के शो में नेहा धूपिया (Neha Dhupia) अपने पति अंगद के साथ पहुंची थी तब भी कीकू ने सनी बनकर और कृष्णा अभिषेक ने धर्मेंद्र बनकर उन्हें खूब एंटरटेन किया था.



यहां कृष्णा और कीकू की जुगलबंदी ने नेहा और अंगद के साथ-साथ अर्चना पूरन सिंह और शो के होस्ट कपिल शर्मा को भी खूब हंसाया. आपको बता दें कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में आकर नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अंगद ने बहुत से मज़ेदार किस्से शेयर किए. वहीं दर्शक पिछले काफी दिनों से 'द कपिल शर्मा शो' (The kapil sharma show) के एक बार फिर से शुरू होने का इंतज़ार कर रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः


खूबसूरती के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं Sunil Grover की पत्नी, देखें Photos