The Kapil Sharma Show:  कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में हर हफ्ते सेलिब्रिटीज आते हैं. जिनके साथ कपिल शर्मा ढेर सारी मस्ती करते हैं. इस हफ्ते कपिल के शो में उनकी फेवरेट दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आने वाली हैं. दीपिका अपनी आने वाली फिल्म गहराइयां (Gehraiyaan) के प्रमोशन के लिए आने वाली हैं. उनके साथ अनन्या पांडे (Ananya Panday), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi), धैर्य कारवा (Dhairya Karwa) और डायरेक्टर शकुन बत्रा (Shakun Batra) भी आएंगे. कपिल हर बार की तरह इस बार भी दीपिका के साथ फ्लर्ट करने वाले हैं. साथ ही दीपिका ने अपनी एक इच्छा जाहिर की है. जिसके बाद कपिल अपनी दौलत खुशी-खुशी देने को राजी हो गए हैं.


द कपिल शर्मा शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें दीपिका शो में आती हैं तो कपिल उनके लिए हमे तुमसे प्यार कितना गाना गाते हैं और हग करते हैं.  दीपिका से बातचीत के दौरान कपिल कहते हैं कि एक्ट्रेस ने हर तरह की फिल्में की हैं, हिस्टॉरिक फिल्में की हैं, आपने सोशल मुद्दे पर फिल्में की हैं. कभी आपका कॉमेडी फिल्म करने का मन हो तो आप किसे अप्रोच करेंगी.



Watch: महामारी से बदली दुनिया में नई Naagin की हुई एंट्री, अपने भव्य रूप और तीनों काल की शक्तियों से दुनिया को बचाएगी


कपिल अपनी दौलत देने के लिए हैं तैयार
कपिल शर्मा अपना नाम हिंट देते हुए कहते हैं कि एक लड़का आज ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. इस पर दीपिका कहती हैं कि कपिल शर्मा नाम हैं उनका. इसके बाद दीपिका कहती हैं कि मैं चाहती हूं कि आप मुझे डायरेक्टर करें, आप मेरे को-स्टार हो उस फिल्म में. दीपिका हंसते हुए कहती हैं कि अगर आप इसे प्रोड्यूस करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं. कपिल इसके जवाब में कहते हैं कि दीपिका के लिए तो मैं दोबारा... सारी दौलत ले लो, लगा दो. इसके बाद वहां बैठे सभी लोग हंसने लगते हैं.


Watch: जब कपिल के शो पर गीता-टेरेंस ने उड़ाया था Malaika Arora का मजाक, शर्म से लाल हो गईं थीं एक्ट्रेस


गहराइयां की बात करें तो ये फिल्म 11 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म उलझे रिश्तों की कहानी है. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.