फिल्म इंडस्ट्री में अच्छे एक्टर की पहचान करने का आम पैमाना है कि वह हर रोल में फिट हो जाए. सुनील ग्रोवर भी एक ऐसे ही एक्टर हैं जो कॉमेडी से लेकर क्राइम थ्रिलर तक में फिट बैठते हैं. हाल ही में उन्हें वेव सीरीज तांडव में बिल्कुल नए अवतार में देखा गया था. इससे पहले वह अपनी स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में पहचान स्थापित कर चुके थे.


सुनील ग्रोवर अपनी लाइफ के बारे में भी खुलकर बात करते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि जब वह मुंबई आए थे तो 500 रुपए महीने के कमाते थे, लेकिन वह अपने सारे पैसे पार्टी और पॉश इलाके में रहने के लिए खर्च कर देते थे. उन्होंने बताया था कि वह अपने संघर्ष के दिनों कई बार निराश भी हुए थे, लेकिन कुछ खास चीजों ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया.


 






सुनील ने बताया, 'मैं मिमिक्री में काफी अच्छा था, एक्टिंग और लोगों को हंसाता था. मुझे याद है जब में 12वीं में था और ड्रामा कंपीटीशन में हिस्सा लिया था, चीफ गेस्ट ने कहा था कि मुझे इसमें हिस्सा नहीं लेना चाहिए था क्योंकि ये दूसरों के साथ अन्याय था. थिएटर में मास्टर्स करने के बाद मैं मुंबई आ गया. पहले साल मेरे पास पार्टी करने के अलावा कुछ नहीं था. मैं सिर्फ 500 रुपए महीने के कमाता था. लेकिन मुझे इसकी कोई परवाह नहीं थी क्योंकि मैं जल्द कामयाब भी होने वाला था.'





बकौल सुनील, 'मुझे टीवी, रेडियो और फिल्मों में रोल ऑफर होने लगे. जल्द ही मैं 'गुत्थी' बन गया और बहुत कम समय में मैं घर-घर की जुबान पर आ गया. मुझे याद है एक बार जब मैं लाइव शो में पहुंचा तो लोग कैसे मेरे किरदार को लेकर मुझ पर चिल्ला रहे थे. मैं उन्हें समझा रहा था कि गुत्थी कोई और नहीं बल्कि मैं ही हूं. दरअसल वो सभी मेरे लिए तालियां बजा रहे थे... ये सब सिर्फ मेरे लिए था.'


ये भी पढ़ें-


अथिया शेट्टी-केएल राहुल के रिलेशनशिप पर क्या बोले पिता सुनील शेट्टी? कहा- मुझे नहीं पता


जिस्म के इंटीमेट सीन शूट करने के लिए पूजा ने किए ये खास इंतजाम, खुद सेट पर थीं मौजूद