The Kapil Sharma Show : बॉलीवुड अभिनेत्री और सेलिब्रिटी जज मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), कोरियोग्राफर गीता कपूर (Geeta Kapoor) और टेरेंस लुईस (Terence Lewis) के साथ द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के अपकमिंग एपिसोड में नज़र आएंगी. तीनों यहां अपने अपकमिंग रियलटी शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर (India's Best Dancer) के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचेंगे. अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें कपिल से लेकर गीता और टेरेंस मलाइका का जमकर मज़ाक उड़ाते नज़र आते हैं और एक्ट्रेस एम्बेरेसमेंट में केवल मुस्कुरा कर रह जाती हैं.

दरअसल, कपिल कहते हैं कि अरे मलाइका मैम आप अकेली आई हैं, आप अपने डॉग कैस्पर को लेकर नहीं आई हैं जिसे आप रोज़ घुमाती हुई दिख जाती हैं और फोटोग्राफर्स आपकी तस्वीरें और वीडियो बनाते हैं. मलाइका ये सुनकर हंसने लगती हैं और तभी गीता मलाइका की नकल उतारकर दिखाती हैं कि वो डॉग के साथ वॉक पर जाती हैं तो चलती कैसे हैं. इसके बाद टेरेंस भी मलाइका का मज़ाक उड़ाने से बाज़ नहीं आते और वो नकल करके दिखाते हैं कि मलाइका फोटोग्राफर्स को पोज़ कैसे देती हैं. इसके बाद कपिल टेरेंस से पूछते हैं कि क्या वो तब ज्यादा खुश हुए थे जब नोरा फतेही ने कुछ एपिसोड्स में मलाइका को रिप्लेस किया था.

इसपर गीता ने मज़ेदार जवाब देते हुए टेरेंस की टांग खींची और कहा, उस वक्त सारे कंटेस्टेंट बड़े खुश थे. ध्यान ही नहीं था ना तो परफॉरमेंस में नुक्स कौन निकालेगा.इसके बाद प्रोमो में कृष्णा अभिषेक जितेंद्र के गेटअप में मज़ेदार एंट्री करते हैं और सबको हंसा-हंसा कर लोट पोट कर देते हैं. कृष्णा के साथ डांस करते हुए मलाइका फ्लोर पर बैठ जाती हैं और श्रीदेवी के आइकॉनिक गाने मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा पर परफॉर्म करते हैं जिसे देखकर सब खूब हंसते हैं.  

ये भी पढ़ें: साड़ी पहन, ज़मीन पर बैठ Jitendra संग Malaila Arora ने ऐसा किया डांस, उड़ गए Terence Lewis और गीता मां के भी होश

The Kapil Sharma Show: शो में कुछ ना करने की बातों पर बोलीं Archana Puran Singh, जिन्हें ऐसा लगता है वो...