The Kapil Sharma Show 3 Neetu Kapoor Special Episode: हफ्ते में दो दिन आने वाले द कपिल शर्मा शो (The Kapils Sharma Show) के रविवार का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है क्योंकि इस हफ्ते शो की मेहमान होंगी नीतू कपूर Neetu Kapoor) और उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor). दोनों शो में खूब मस्ती करती दिखेंगी और दर्शकों को मिलेंगे हंसी के ढेर सारे ठहाके. अब तक नीतू कपूर (Neetu Kapoor) को तो कई बार कपिल के शो में देखा जा चुका है लेकिन ये पहला मौका होगा जब रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) किसी चैट शो में अपनी मम्मी के साथ आ रही हैं.


रिद्धिमा की हाजिरजवाबी के आगे कपिल की बोलती बंद
ऋषि कपूर, नीतू कपूर और रणबीर कपूर तो कई बार कपिल के शो के मेहमान बन चुके है. लेकिन पहली बार इस परिवार की सदस्य रिद्धिमा कपूर अपनी मौजूदगी से शो में चार चांद लगाने जा रही हैं. वहीं रिद्धिमा भी पापा ऋषि कपूर की तरह ही खूब हाजिरजवाब हैं क्योंकि उन्होंने शो में कर दी कपिल शर्मा की बोलती बंद. जी हां... हरे रंग की ड्रेस में नजर आईं रिद्धिमा को जब कपिल ने हरी मिर्ची कह दिया तो देखिए क्या जवाब देकर रिद्धिमा ने कपिल की बोलती बंद कर दी और शो में गूंज पड़े हंसी के जोरदार ठहाके.






वहीं इससे पहले शो के जितने भी प्रोमो सामने आए हैं वो सभी के सभी खूब मजेदार थे. एक प्रोमो में नीतू कपूर बॉलीवुड के फेमस परिवार के गुस्से की पोल खोलती नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा कि कपूर खान का फेक एरोगेंस हैं. ऊपर से रुआब दिखाते हैं अंदर से लल्लू हैं. इन प्रोमो को खूब पसंद किया जा रहा है और फैंस इन एपिसोड को देखने के लिए खूब बेकरार हैं.

ऋषि कपूर की खलेगी कमी
अब तक नीतू कपूर जब भी कपिल के शो में आईं तो उनके साथ ऋषि कपूर हमेशा हुआ करते थे लेकिन इस बार शो में ऋषि कपूर की कमी जरूर खलेगी. ऋषि कपूर का निधन बीते साल अप्रैल में लंबी बीमारी के बाद हो गया था.