सुंदरता की मूरत मधुबाला से शादी का प्रस्ताव मिलने पर शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो इस प्रस्ताव को ठुकरा देता, लेकिन हिंदी सिनेमा में एक शख्स ऐसा भी था जिसने मधुबाला के शादी के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था. वो शख्स थे मशहूर संगीतकार एस मोहिंदर. मधुबाला चंद मुलाकातों में ही एस मोहिंदर को पसंद करने लगीं और धीरे-धीरे उन्हें अपना दिल भी दे बैठीं.


एक दिन मधुबाला ने पहले से शादीशुदा मोहिंद्र को अपने दिल का हाल बताया और शादी का प्रस्ताव दे दिया. मधुबाला मोहिंद्र को इतना पसंद करती थीं कि उन्होंने ये तक कह दिया था कि शादी के बाद वो उनकी पत्नी और बच्चों का खर्चा तक उठाने के लिए तैयार हैं. एस मोहिंदर कई दिनों तक मधुबाला के शादी के प्रस्ताव के बारे में सोचते रहे और आखिरकार उन्होंने शादी से इनकार कर दिया और मधुबाला का दिल तोड़ दिया.


कई बार टूटा दिल


मोहिंद्र ने अपनी पत्नी और बच्चों को चुना. वैसे दिल के मामले में मधुबाला की किस्मत उनसे रूठी ही रही, एक नहीं बल्कि कई बार मधुबाला का दिल टूटा लेकिन जिंदगी भर उन्हें प्यार का साथ नहीं मिला. वहीं, हार्ट की बीमारी की वजह से मधुबाला 36 साल की छोटी उम्र में ही इस दुनिया से चली गई थीं. उस वक्त वो किशोर कुमार की पत्नी थीं. 


किशोर से शादी के कुछ दिनों बाद ही मधुबाला को पता चला कि उनकी बीमारी इतनी बढ़ गई है. 9 साल तक मधुबाला अपनी बीमारी से लड़ती रहीं. कहा जाता है कि इस दौरान उनके गुर्दे भी खराब हो गए थे. किशोर कुमार भी उन दिनों मुधबाला को ज्यादा वक्त नहीं दे पाते थे. इसी वजह से मधुबाला ने बीमारी के दिन अपने पिता के घर गुजारे और आखिरकार 23 फरवरी 1969 में उनका निधन हो गया. 


यह भी पढ़ेंः TMKOC की 'बबीता जी' उर्फ Munmun dutta एक एपिसोड की लेती हैं भारी भरकम रकम, जानकर हो जाएंगे हैरान