Youtuber Armaan Malik Wives Pregnant: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक इंडियन यूट्यूबर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम पर अरमान मलिक (Armaan Malik) नाम के सोशल मीडिया इंफ्लयुएंसर के खिलाफ ट्रोलर्स टूट पड़े हैं. अरमान मलिक यूं भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल में मलिक ने अपनी दोनों पत्नी पायल और कॉतिका मलिक के प्रेग्नेंट होने की घोषणा की थी. अब बधाई देने की बजाय लोग यूट्यूबर को ट्रोल कर रहे हैं.
प्रेग्नेंसी की घोषणा करके बुरे फंसे अरमानअरमान मलिका यूट्यूबर और व्लॉगर हैं. अरमान सोशल मीडिया पर अपनी लग्जरी लाइफ और दो पत्नी होने की वजह से चर्चा में रहते हैं. वह दोनों बीवियों के साथ हैप्पी फैमिली लाइफ एंजॉय करते हैं. सोशल मीडिया पर अरमान की दोनों पत्नी अपने वीडियो अपलोड करती रहती हैं. हाल में सेलिब्रिटी कपल ने अपने घर नये मेहमाने आने की घोषणा की थी. अरमान ने दोनों पत्नी के साथ प्रेग्नेंसी फोटोशूट शेयर करके बताया था कि, उनकी दोनों पत्नी पायल मलिका और कृतिका मलिक प्रेग्नेंट है. इस खबर यूट्यूबर को ट्रोल का भी सामना करना पड़ गया.
इंस्टाग्राम पर अरमान के इस प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट वाले पोस्ट पर यूजर्स कपल को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, :छी..छी..बेशर्म लोग..3 के 3. कैसे रहते हो यार 2 सौतन एक साथ वो ही मिला था तुमको...छी..छी 🤬🤬🤬🤬
कमेंट में ज्यादातर यूजर्स ने अरमान पर दोनों पत्नियों में भेदभाव करने के भी आरोप लगाए. एक और यूजर ने लिखा, "आप कृतिका को ज्यादा सपोर्ट करते हो उसके साथ ज्यादा फोटो क्लिक करते हो..पायल के साथ नहीं.."
एक यूजर ने कपल पर देश की आबादी बढ़ाने को लेकर गुस्सा जाहिर किया और लिखा, " भारत कि बढ़ती हुई जनसंख्या वृद्धि में सहयोग करने के लिए आपका नाम सुनहरे अक्षर में लिखा जायेगा, "
वहीं कुछ यूजर्स अभी से दोनों पत्नी के होने वाले बच्चों के जेंडर भी बताने लगे, कोई कह रहा लड़का होगा तो कोई लड़की होगी कहने लगा.
एक और यूजर ने अरमान मलिक से भारतीय संस्कृति को खराब न करने की अपील भी कर डाली.
फेमस यूट्यबर हैं अरमान मलिकअरमान मलिक भारत के एक पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हैं. इंस्टाग्राम पर अरमान के 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अरमान सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी से जुड़े वीडियो पोसर्ट करते हैं. सबसे खास बात ये है कि उन्होंने दो शादी की हैं. दोनों पत्नी के साथ अरमान वीडियो शेयर करते रहते हैं जिसे देख लोग हैरान हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शहनाज गिल ने शिव ठाकरे पर किया ऐसा कमेंट...सुनकर लोट-पोट हो गए सभी कंटेस्टेंट्स