Shahnaaz Gill At Bigg Boss 16: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 के लेटेस्ट एपिसोड में एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल शिरकत करने आएंगी. रैपर एमसी स्क्वायर के साथ शहनाज गिल का लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो आने वाला है. गाने के प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस सलमान खान के शो में शिरकत करेंगी. यहां शहनाज गिल ने शो के सभी कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई. 

शहनाज ने लगाई सभी कंटेस्टेंट्स की क्लासशहनाज जब बिग बॉस 16 में आईं तो यहां एक्ट्रेस ने शो में जो कुछ ऐसा किया कि सभी खिलाड़ी हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए. शहनाज ने कंटेस्टेंट्स के साथ कुछ गेम खेले थे. इस दौरान शिव ठाकरे ने सौंदर्या शर्मा पर नकली होने का आरोप लगाया था. शिव ठाकरे हमेशा की तरह जोश से भरे हुए थे और सौंदर्या के सामने अपनी शेखी बघार रहे थे लेकिन सना ने सबकी बोलती बंद करदी. 

शहनाज की बात पर हुए सब हंसते-हंसते लोट-पोटजब शिव, सौंदर्या के साथ लड़ रहे थे और अंकित गुप्ता, प्रियंका चौधरी भी तेज आवाज में बोल रहे हैं. तभी शहनाज बीच में बोल उठती हैं और कहती हैं,  दोस्तों, ये जो आपकी लड़ाई है तो इसे बाद में भी जारी रखना क्योंकि जब तक मैं यहां हूं आप लोग दिखोगे नहीं....शहनाज की बात सुनते ही प्रियंका चौधरी, अंकित गुत्ता और एमसी स्क्वायर हंसने लगते हैं. यहां शहनाज का कहना था कि, अभी बिग बॉस के सभी कैमरा उनके ऊपर ही फोकस्ड हैं. बिग बॉस में सना के इस बयान से सभी का मूड हल्का हो गया और सभी की हंसी छूट गई थी. 

साजिद खान से घर से बाहर निकलने को कहाशहनाज गिल ने शिव ठाकरे ही नहीं बल्कि साजिद खान पर भी बोरिंग कंटेस्टेंट होने का आरोप लगाया. एक्ट्रेस ने कहा, यह शो काफी बोर हो गया है और साजिद खान को ट्रॉफी की जरूरत नहीं है. इसके अलावा स्टेज पर शहनाज गिल ने सलमान खान के साथ बॉन्डिंग से खूब सुर्खियां बटोरीं हैं. वह सलमान खान के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म में भी नजर आएंगी. 

यह भी पढ़ें- डेटिंग की खबरों के बीच Bunty Sajdeh की बहन के संग दिखीं Rhea Chakraborty, ये कपल भी साथ आए नजर