Kritika Malik Crying: यूट्यूबर अरमान मलिक के छोटे बेटे को जैद को एक बीमार हो गई है. जिसके बारे में पता चलने के बाद से उनकी दोनों पत्नियों कृतिका और पायल का रो-रोकर बुरा हाल है. कृतिका मलिक का बेटा जैद सिर्फ 2 साल का है. जैसे ही कृतिका को बेटे की बीमारी के बारे में पता चला है उसके बाद से उनका रोना ही बंद नहीं हो रहा है. साथ ही वो कह रही हैं कि उनके बच्चे को लोगों की बद्दुआ लग गई है.
बता दें कृतिका मलिक और अरमान मलिक के बेटे जैद को रिकेट्स हो गई है. जब से रिकेट्स के बारे में पता चल रहा है तो मलिक फैमिली में टेंशन चल रही है. वो कमेंट्स देखकर लोगों को खरी-खोटी सुना रही हैं. वो बोल रही हैं कि उनके बच्चों के बारे में कुछ भी गलत ना बोलें.
जैद के हो रहे हैं टेस्टरिकेट्स एक हड्डी की बीमारी है जो बच्चों में होती है. इस बीमारी में बच्चे के शरीर में विटामिन डी, कैल्शियम या फॉस्फेट की कमी होती है. इस बीमारी की वजह से बच्चों की हड्डियां आसानी से मुड़ और टूट सकती हैं. जैद की रिपोर्ट आने के बाद से कृतिका और पायल उसके टेस्ट करवाने में लगी हुई हैं.
मलिक फैमिली ने अपना नया व्लॉग शेयर किया जिसमें वो जैद को हॉस्पिटल लेकर गई हैं और उसके टेस्ट करवा रही हैं. टेस्ट करवाते हुए जैद बहुत ज्यादा रो रहा है. उसकी ये हालत कृतिका से देखी नहीं जा रही है इसी वजह से पायल उसे गोद में लेकर बैठी हुई हैं.
बता दें कृतिका मलिक ने 6 अप्रैल 2023 को बेटे को जन्म दिया था. जैद जन्म के बाद से ही थोड़ा बीमार रहता है. कई बार कृतिका अपने व्लॉग में बेटे की तबीयत के बारे में बता चुकी थीं. अब टेस्ट करवाने के बाद जैद की बीमारी के बारे में पता चला है.
ये भी पढ़ें: सांवला नहीं, गोरा होने के चलते स्कूल में बच्चों ने किया ट्रोल, एक्टर बोले- 'अपनी बेटी को ऐसी परवरिश नहीं दूंगा'