Neil Nitin Mukesh On Bullying: बॉलीवुड के कई सितारे बुलिंग को लेकर बात कर चुके हैं. किसी को उनके स्किन टोन की वजह से ट्रोल किया गया तो किसी को वजन के चली बुली किया गया. हाल ही में नील नितिन मुकेश ने भी इस बारे में बात की है. एक्टर ने खुलासा किया है कि स्कूल के दिनों में उन्हें उनके स्किन टोन की वजह से चिढ़ाया जाता था. बहुत गोरे होने की वजह से बच्चे समझते थे कि उन्हें विटलिगो (बीमारी) है.

हिंदी रश से बात करते हुए नील नितिन मुकेश ने कहा- 'मुझे लगता है मेरी लाइफ मेरे स्किन टोन को लेकर बुलिंग करने से शुरू हुई, स्पेशली जब मैं स्कूल में हुआ करता था. मेरे दोस्त कितना मुझे रैग करते थे मेरे स्किन टोन को लेकर. जाहिर सी बात है वो कहते हैं कि तू तो यहां का नहीं है. फिर एक बीमारी (विटलिगो) भी होती है जो एक बंदे को थी मेरे स्कूल में. तो बच्चे कहते थे कि तुझे भी वो बीमारी है क्योंकि रंग रूप गोरा है.'

'मैं अपनी बेटी को कभी ऐसी परवरिश दूंगा ही नहीं'नील आगे बताते हैं कि उन्हें ये सब सुनकर बहुत बुरा लगता था. उन्होंने कहा- 'मुझे बुरा अपने लिए नहीं लगता था, मुझे बुरा लगता था उनकी सोच से और उनकी परवरिश से. मैं अपनी बेटी को कभी ऐसी परवरिश दूंगा ही नहीं अपनी लाइफ में. मैं उल्टा अपनी नरवी को मैं सिखाता हूं कि हर दिन बेटा अगर ये प्रॉब्लम है तो आपको इंम्फेसाइज करना. एक दिन आकर उसने मुझसे कहा कि पापा आपको पता है कि एक बच्चा सही से चल नहीं सकता है. मैं अगले दिन उसके साथ नीचे गया और ध्यान दिया कि कैसे वे एक-दूसरे के साथ खेल सकते हैं. तो ये यही है कि आप अपने बच्चे को क्या परवरिश दे रहे हैं.'

'मुझे उस समय बुरा लगता था'नील ने कहा- 'मुझे उस समय बुरा लगता था, छोटा था, समझ में नहीं आता था. पर जैसे-जैसे मैं बड़ा होते गया और मैं ग्रूम अप होता गया और वो बेचारे ढलते गए तो मैंने मुझे एहसास हुआ कि मेरा एडवांटेज क्या है उनका डिसएडवांटेज क्या है. क्योंकि मेरी पर्सनैलिटी मैंने अपने आप बना ली कि मैं लड़ाकू हूं. अगर आपने कहा ये नील तुझसे नहीं होगा मैं वो करके दिखाऊंगा.'

बता दें कि नील नितिन मुकेश हाल ही में जी5 की सीरीज 'हिसाब बराबर' में नजर आए थे. आर माधवन और कीर्ति कुल्हारी के साथ उन्होंने सीरीज में दमदार परफॉर्मेंस दी. 

ये भी पढ़ें: बेटे की शादी में जमकर नाचीं प्रियंका चोपड़ा की मां, बहू नीलम उपाध्याय ने दिखाईं अनदेखी झलकियां