नई दिल्ली: टीवी के सबसे चहेते कॉमेडियन कपिल शर्मा का कलर्स टीवी पर दिखाए जाने वाला शो 'कॉमेडी नाइट्ल विद कपिल' आपको याद ही होगा. उन दिनों कपिल का शो लोगों में काफी मशहूर था. हालांकि, सोनी टीवी पर दिखाए जा रहे कपिल के शो 'द कपिल शर्मा शो' की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. चैनल के बदलने से कपिल के कॉमेडी शो की लोकप्रियता में कोई असर नहीं पड़ा है, बल्कि वो पहले वाले शो से और भी ज्याया मशहूर हो गया हैं. कपिल के शो की लोकप्रियता को ध्यान में रखते शो के निर्माता 'द कपिल शर्मा शो' के कॉन्ट्रैक्ट को एक साल और बढ़ाने की सोच रहे हैं.
लेकिन क्या आपको मालूम है कि निर्माताओं की तरफ से कपिल को इस शो के लिए कितने करोड़ रूपये दिए जा रहे हैं? डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल के कॉन्ट्रैक्ट कपिल को 110 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. ऐसी अटकलें हैं कि हास्य अभिनेता को 60-80 लाख रुपये प्रति एपिसोड भुगतान किया जाएगा. जिसकी वजह से कपिल शर्मा भी बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई सितारों की लिस्ट में शुमार हो जाएंगे. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इसे कपिल शर्मा में ही बता सकते हैं.
मोस्ट सर्च्ड मेल इंडियन सेलिब्रिटी में भी हैं शुमार
याहू की तरफ से मोस्ट सर्च्ड मेल इंडियन सेलिब्रिटी की लिस्ट भी जारी की है जिसमें याहू की लिस्ट में गूगल पर सबसे ज्यादा मेल इंडियन सेलिब्रिटी में सलमान खान के बाद स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. सलमान के बाद कपिल का गूगल पर सर्च होना उनके लिए बड़ा अचीवमेंट है. कपिल शर्मा अपने टीवी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के कारण काफी चर्चा में है. इंडियन टीवी पर इस समय उनका ये मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो है.