सलमान खान के साथ नज़र आते ही खुली इस एक्ट्रेस की किस्मत
एबीपी न्यूज | 19 May 2018 01:10 PM (IST)
सलमान खान के साथ काम करते ही अब इस लड़की की किस्मत के दरवाजे खुल गए हैं. ये लड़की कोई ओर ने टीवी एक्ट्रेस योगिता बिहानी हैं.
सलमान खान की पहचान बॉलीवुड में 'सुल्तान' के तौर पर यूं ही नहीं है. अक्सर देखा गया है कि सलमान खान के साथ काम करने वाले कलाकारों की किस्मत ही बदल जाती है. ऐसा ही एक और नया उदाहरण सबके सामने आया है. हाल ही में सलमान खान ने अपने अपकमिंग शो '10 का दम' सीजन 3 का प्रोमो जारी किया था. शो के प्रोमो में सलमान खान एक लड़की से कई सवाल पूछते हुए नज़र आए थे. इतना ही नहीं सलमान खान ने सवालों के सही जवाब देने पर इस लड़की को 'किस' भी किया था. सलमान खान के साथ काम करते ही अब इस लड़की की किस्मत के दरवाजे खुल गए हैं. ये लड़की कोई ओर ने टीवी एक्ट्रेस योगिता बिहानी हैं. वैसे तो योगिता पिछले कई सालों से एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमा रही हैं, लेकिन सलमान खान के साथ नज़र आते ही इन्हें बड़े ऑफर्स मिलने लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक योगिता जल्द ही एकता कपूर से नए सीरियल का हिस्सा बन सकती हैं. साथ ही दावा किया जा रहा है कि योगिता इस शो में करण कुंद्रा के साथ काम करती हुई दिख सकती हैं.