YRKKH Twist: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में इस वक्त अभिमन्यु और मंजरी के बीच नाराजगी दिखाई दे रही है. मां से नाराज होने की वजह से अभिमन्यु गोयनका हाउस आ गया है जहां सभी उसे चियर करने में लगे हुए हैं. अब शो के आने वाले एपिसोड में क्या कुछ होने वाला है चलिए बताते हैं...


शो में आने वाला ये नया ट्विस्ट 
ये रिश्ता क्या कहलाता है कि आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि कैसे अभिमन्यु को वो सब मुश्किल पल याद आ रहे हैं जो उसके साथ बीते हैं. गोयनका हाउस के सभी लोग उसका ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. अक्षरा भी इन सब में उसका खूब साथ दे रही है. सभी लोग मन की शांति के लिए मेडिटेशन करने पहुंचे है. इस दौरान फिर से अभिमन्यु अपनी मां को याद कर रहा है और उनकी की हुई हरकत उसके दिमाग में चल रही है. 


मंजरी को हुआ अपनी गलती का एहसास
एक तरफ जहां अभिमन्यु अपनी मां की गलती को भूल नहीं पा रहा है. तो वहीं, मंजरी को भी अपनी गलती का एहसास होगा. इस बीच मंजरी अपनी सभी गलतियों की माफी मांगने के लिए अभिमन्यु को फोन करती है लेकिन मेडिटेशन सेंटर में होने की वजह से वे फोन नहीं उठा पाता, जिसके बाद मंजरी गोयनका हाउस पहुंच जाती है और वहां उसे पता चलता है कि अभिमन्यु सबके साथ ट्रिप पर गया है. ये सुनकर वे हैरान रह जाती है. 


अक्षरा और आरोही पर होगा हमला 
अब आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की आरोही और अक्षरा की जान का खतरा होने वाले है. शिवू अभिमन्यु को अपने बर्थडे के लिए बिरला हाउ बुलाएगा. जहां पहले से ही सब मौजूद होंगे. इस बीच आधी रात को गोयनका हाउस में कुछ गुंडे घुस आएंगे और अक्षरा-आरोही पर चाकू तान देंगे. अब अक्षरा और आरोही इससे कैसे बचेंगे? क्या अभिमन्यु उन्हें बचाने आ पाएगा?   ये तो अपकमिंग एपिसोड में ही चलेगा. 


 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: बिग बॉस में बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की एंट्री देख उड़े ईशा के होश, अभिषेक का भी टूटा दिल, बिलख-बिलखकर रोए एक्टर