Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Next Episode: टीवी फैंस के लिए इस समय 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेवरेट शो बना हुआ है. शो में अक्षरा और अभिमन्यु की जोड़ी लोगों को पसंद आ रही है. अक्षरा के रोल में अभिनेत्री प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathore) और अभिमन्यु का किरदार हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopra) निभा रहे हैं. शो में इस समय ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं, ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ जाती है कि अब अगले एपिसोड में क्या होगा? कल के एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि अभिमन्यु और अक्षरा ठीक होने के बाद घर वापस लौटते हैं. परिवार वाले उनका जोरदार स्वागत करते हैं. अब आज के एपिसोड में ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 7th July Episode) में तीज के त्यौहार का जश्न दिखाया जाएगा.
शो के अगले एपिसोड के कई प्रोमो चैनल के सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किये गये हैं. हम आपको अगले एपिसोड की सारी अपडेट्स यहां दे रहे हैं. आइए जानते हैं शो में आगे क्या होने वाला है?
बीते दिन शो में अभिमन्यु को लगातार दाहिने हाथ में दर्द महसूस होने की शिकायत दिखाई गई. माना जा रहा है कि अभिमन्यु को लकवे की शिकायत हो सकती है. वहीं अक्षरा अभिमन्यु के लिए तीज का व्रत रखेगी. शादी के बाद अक्षरा और अभिमन्यु की ये पहली तीज है, ऐसे में मां स्वर्णा, अपनी बेटी के लिए तीज का सारा सामान लेकर उसके ससुराल आती है. वह यह भी पूछती है कि क्या अक्षू व्रत करेगी? क्योंकि वह अभी हॉस्पिटल से लौटी है तो वह उसकी सेहत का ख्याल रखने की बात करती है. परिवार के सभी लोग अक्षरा से व्रत न करने की सलाह देते हैं.
इसपर अक्षरा जवाब देती है कि अगर शादी हुई है तो जाहिर सी बात है कि व्रत तो रखूंगी ही. वह यह व्रत अभिमन्यु के लिए करने की बात कहती है. फिर प्रोमो में बिरला हाउस में धूमधाम से तीज मनाने के दृश्य दिखाये गये हैं. तीज के दिन अक्षरा और अभिमन्यु एक-दूसरे गिफ्ट देते दिखेंगे. अक्षरा लहंगा-चोली पहनेगी और फुल फैमिली संग डांस परफ़र्मेस भी होगा.
इधर अभिमन्यु और अक्षरा के बीच गलतफहमियां दूर हो जाती हैं. दोनों एक-दूसरे से बातें करते हैं और अपनी गलती का एहसास करते हैं. अक्षरा उससे कहती है कि किसी को प्यार मिलता नहीं है, लेकिन हमें मिला तो हमने उसकी कद्र नहीं की. अक्षरा कहती है कि आग वाली घटना से कुछ अच्छा हुआ कि हमारे बीच सारी दूरियां मिट गईं. दोनों एक दूसरे के साथ रोमांटिक पल बिताते नजर आएंगे.
लेकिन अगले एपिसोड में सिर्फ इतना ही नहीं है. शो में मेलोड्रामा लगातार बना रहेगा. अधर अभिमन्यु अपनी मां मंजरी को फुल सपोर्ट करेगा और पिता हर्ष के लिए व्रत करने पर नाराज होगा. अक्षरा और अभिमन्यु, मंजरी को समझाते दिखेंगे कि उनका और हर्ष का रिश्ता, रिश्ता नहीं बल्कि केवल जरूरत है. हर्ष तीज के दिन मंजरी को बार-बार ताने कसते नजर आएगा. ऐसे में मंजरी हर्ष के खिलाफ जाने की सोच सकती है. अपने आत्मसम्मान के लिए मंजरी बिरला हाउस में कोहराम मचा देगी.
ghum hai kisikey pyaar meiin: मैचिंग कपड़ों में विराट-पाखी की रोमांटिक फोटोज वायरल, फैंस के उड़े होश