Ranbir Kapoor Baby Training: बी-टाउन के हैंडसम हंक रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपने होने वाले बेबी के लिए लाइमलाइट में हैं. जब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है, तब से रणबीर पिता बनने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. अब तो आलम ये है कि, रणबीर अपने डैडी ड्यूटीज की ट्रेनिंग ले रहे हैं, वो भी नेशनल टीवी पर. जी हां, जल्द ही रणबीर कपूर को नेशनल टीवी पर बेबी को संभालने की ट्रेनिंग लेते हुए देखा जाएगा.


रणबीर कपूर पिता बनने की ले रहे ट्रेनिंग


दरअसल, रणबीर कपूर जल्द ही म्यूजिकल टीवी शो ‘रविवर विद स्टार परिवार’ (Ravivaar With Star Parivaar) गेस्ट के रूप में अपनी फिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera) का प्रमोशन करते हुए नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके अपकमिंग एपिसोड की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसमें रणबीर कपूर को ‘अनुपमा’ की रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) बच्चा संभालने की ट्रेनिंग देंगी. इस दौरान रणबीर बच्चे को पकड़ने, डायपर चेंज करने और बोतल से दूध पिलाने की ट्रेनिंग लेंगे.


अनुपमा ने रणबीर को सिखाई डैडी ड्यूटीज


‘ई-टाइम्स’ के मुताबिक, बच्चा संभालने की ट्रेनिंग लेने के बाद रणबीर कपूर एक बेहद प्यारी बात कहते हैं, जो सभी का दिल जीत लेगा. जब बेबी को उनकी मां को दिया जाता है, तब रणबीर रुपाली से कहते हैं कि, क्या उन्होंने उस बच्चे की नजर तो उतार ली है ना. इसके बाद रुपाली उस बच्चे की नजर उतारती हैं. इससे साफ होता है कि, रणबीर एक बेहद प्यारे पिता बनेंगे. खैर, फैंस रणबीर का ये रूप देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.


रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वह जल्द ही संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) के साथ फिल्म ‘शमशेरा’ में नजर आएंगे. इसके अलावा वह अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे.


यह भी पढ़ें


Karan Johar's Criticism: जब जया बच्चन ने की थी भरी महफिल में करण जौहर की आलोचना, फिल्ममेकर ने किया खुलासा


Watch: बारिश के मौसम में शहनाज गिल को आई सिद्धार्थ शुक्ला की याद, ‘कौन तुझे यूं प्यार करेगा’ गाने से जाहिर की दिल की बात