Yeh Rishta Kya Kehlata Hai spoiler: ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा के लिए मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रहीं. अभिरा फिर एक बार मुसीबतों के जंजाल में फंस गई है. इस बार अरमान भी बचाने के लिए अभिरा के पास नहीं है. अभिरा और रूही एक कमरे में बंद हो गए हैं. मौके का फायदा उठाते हुए युवराज, अभिरा के बेहद करीब आ गया है.
रूही की पार्टी में गया अरमानअरमान, अभिरा को घर में चल रही पूजा में मदद करता है. लेकिन बीच में अरमान की मां उसे रूही की पार्टी में भेज देती है. साथ ही घर में लाइट भी चली जाती है, जिसके चलते सभी काम रुक जाते हैं और अभिरा की पूजा में मुसीबत खड़ी हो जाती है.
दादी का फूटा गुस्साअभिरा की रखी पूजा में कई सारी परेशानियां आने पर दादी कावेरी उसे दोषी ठहरा देती है. दादी का गुस्सा अभिरा के उपर फूट पड़ता है. दादी का गुस्सा देख अभिरा को अरमान की याद आती है. साथ ही उसे अरमान पर गुस्सा भी आता है. अभिरा ने अरमान को पूजा से जुड़े कई काम दिए थे और उन्हें छोड़कर पार्टी में चला जाता है.
अभिरा के करीब आया युवराजयुवराज, अभिरा के घर में फिर एक बार घुस गया है. अभिरा के करीब आने का एक भी मौका युवराज छोड़ना नहीं चाहता. युवराज लाइट के चले जाने पर अभिरा पर गुलाल फेंकता है. साथ ही उसे पकड़ने की कोशिश करता है. वहीं, अभिरा जोर-जोर से घर में मदद के लिए चिल्लाती है.
रूही-अरमान हुए लॉकअरमान और रूही घर में लाइट सही करने के लिए जाते हैं. तभी उस कमरे का दरवाजा रूही से गलती से लॉक हो जाता है और अरमान-रूही कमरे में एक साथ फंस जाते हैं. वहीं, अरमान को अभिरा की फिक्र सताती है. ये देखकर रूही को अरमान पर गुस्सा आ जाता है.
ये भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: अनुपमा के एक्स पति के साथ तोषू ने किया फ्रॉड, अनुज का प्यार पाने के लिए अब श्रुति करेगी ये काम!