Yeh Rishta Kya Kehlata Hai spoiler: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में रूही और अभिरा के बीच जबरदस्त घमासान जारी है. दोनों की लड़ाई में फिर एक बार अरमान फंसता नजर आ रहा है. रूही 14 फरवरी के दिन वैलेंटाइन डे की पार्टी करना चाहती है. वहीं, अभिरा को घर में मां सरस्वती की पूजा करनी है. दोनों ने ही अरमान को मदद करने के लिए कहा है.


रूही ने रखा वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन


ये रिश्ता के घर में 14 फरवरी के दिन को धूमधाम से मनाने का प्लान रूही ने बना लिया है. घर के सभी बच्चों के साथ मिलकर रूही, दादी कावेरी से पार्टी की परमीशन लेने के लिए जाती है. वहीं कावेरी अपनी फेवरेट बहू रूही की बात मान लेती है. इसके बाद पार्टी की तैयारियों में जुट जाती है.






अभिरा ने रखी सरस्वती पूजा


अभिरा चाहती है कि घर में बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा रखी जाए. अभिरा की पूजा से घर में दादी के सामने फैसला जाता है कि घर में वैलेंटाइन डे पार्टी हो या सरस्वती पूजा. वहीं, दादी कावेरी अभिरा की बात से सहमत होती है और रूही को भी पार्टी के लिए मना नहीं करती.


रूही-अभिरा के बीच फंसा अरमान


रूही की पार्टी और अभिरा की पूजा के बीच अरमान फंस गया है. एक तरफ जहां रूही, अरमान से उसे पार्टी में आने के लिए कहती है. वहीं, अभिरा भी अरमान से पूजा में साथ रहने के लिए कहती है. अरमान, अपनी दोस्त रूही और अपनी वाइफ अभिरा दोनों की मदद करने की कोशिश करता है.


रूही-अरमान की दोस्ती से चिढ़ी अभिरा


अरमान, रूही की वैलेंटाइन पार्टी की तैयारियों में मदद करने के लिए जाता है. वहीं, अरमान को रूही की मदद करता देख अभिरा चिढ़ जाती है. इस बार अभिरा, अरमान से कह भी देती है कि वो रूही की मदद तो बहुत प्यार से करता है और उसकी हमेशा गुस्से में. कपल के बीच ये प्यार भरी नोंक-झोंक लोगों को एंटरटेन कर रही है.


ये भी पढ़ें: Nitish Bhardwaj से पहले टीवी के इन सितारों ने पार्टनर के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत, फिर तलाक लेकर खत्म की शादी