YRKKH New Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त काफी इंट्रस्टिंग मोड़ आ गया है. अक्षरा का बेटा आरव घर से गायब हो गया है. वह अपने बच्चे को घर के कोने-कोने में ढूंढ चुकी है. लेकिन आरव का कोई अता-पता नहीं है. इधर अभिनव भी परेशान है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर आरव गया कहां? दरअसल, आरव अभि को ढूंढने निकल पड़ा है. जी हां, छोटे से आरव को जब खबर होती है कि उसका 'फ्रेंड' अस्पताल में है तो वह अभि के पास जाने की तैयारी करता है. आरव अपने मम्मी पापा के लिए एक नोट छोड़ कर जाता है जिसमें  वह बोलता है कि वह अभि के पास जा रहा है. बस फिर क्या अक्षरा ये सुनते ही बौखला जाती है और बोलती है कि वह अपने बेटे को खोना नहीं चाहती. ऐसे में वह नोट अभिनव को दिखाती है. अभिनव आरव का नोट देख कर बहुत हैरान होता है. अब आगे क्या होगा?


घर से गायब आरव, पहुंचा अभिमन्यु के पास 


आरव अपना छोटा सा बैग उठा कर अभिमन्यु को हॉस्पिटल देखने पहुंचता है. आरव को जब पता चलता है कि अभिमन्यु का एक्सिडेंट हो गया है, तब वह ये तय करता है कि वह गोयंका अस्पताल अभि को देखने पहुंचेंगे. अब क्या छोटा सा आरव अभि से मिल पाएगा? अगर हां तो वह इतने बड़े अस्पताल में कैसे ढूंढेगा अभि को? क्या अक्षरा को आरव सही सलामत मिल पाएगा? कहानी में नया मोड़ तब आएगा जब  अभि को होश आएगा और वह अक्षरा को अपने सामने देखेगा. वहीं वह अक्षरा से कुछ सवाल करेगा, जो वह एक्सिडेंट से पहले गोयंका मेंशन पूछने आया था. 



इससे पहले वाले एपिसोड में क्या हुआ था?


बता दें, इससे पहले के एपिसोड में दिखाया गया था कि अभि को किसी बात की जानकारी होती है और वह गुस्से में गोयंका हाउस की तरफ बढ़ता है. कि तभी गोयंका हाउस के सामने एक ट्रक तेज रफ्तार में आकर उसे टक्कर मार देता है. अभि हवा में उछलता है और दूर जा गिरता है. इसके बाद गोयंका परिवार को खबर होती है, यही बात अक्षरा सुन लेती है और नंगे पांव दौड़ कर अभि को अपने सीने से लगा लेती है. यह सीन देख कर अक्षरा का पति अभिनव और आरोही हैरान रह जाते हैं.


ये भी पढ़ें : पीयूष ने Shubhangi Atre के एक्टिंग करियर को किया था फुल सपोर्ट, पत्नी के लिए छोड़ दी थी नौकरी