Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode: शो ये रिश्ता में अभिमन्यु की मां मंजरी को अबीर की सच्चाई पता चल जाती है, जिसके बाद वह अक्षरा के साथ-साथ अभिनव को भी खरी खोटी सुनाने लगती है. हद तो तब हो जाती है जब मंजरी अभिनव को घटिया आदमी कह डालती है. क्योंकि अभिनव ने अक्षरा का झूठ छिपाने में उसकी मदद की इसलिए मंजरी उसे भी सुना देती है. लेकिन तभी अक्षरा भड़क उठती है.


अक्षरा करेगी बड़ा खुलासा


आने वाले एपिसोड में अब काफी इंट्रस्टिंग ड्रामा क्रिएट होने वाला है. अक्षरा अभिनव के सामने पूरा गोयंका परिवार खड़ा होगा. क्योंकि आधी रात को मंजरी गोयंका मेंशन पहुंचेगी और थाल पीटेगी. मंजरी गोयंकास को बताएगी कि उनकी बेटी धोखेबाज है. अक्षरा पर इल्जाम लगाया जाएगा कि उसने एक पिता को उसके बेटे से और एक दादी  को उसके पोते से अलग करने का पाप किया है. गोयंका परिवार अभी भी समझ नहीं पाएगा. बाद में मंजरी साफ साफ कहेगी कि अक्षऱा ने सबसे छिपाया  है कि अबीर अभिमन्यु का खून है.


मंजरी के आगे चंडी बन जाएगी अक्षरा?


देर रात इस सच को सुन सभी कि नींद से भरी आंखें अचानक बड़ी हो जाएंगी. जब मंजरी अक्षरा को भला बुरा बोलेगी तब वह कुछ नहीं बोलेगी, लेकिन जैसे ही बात अभिनव पर आएगी वह चंडी बन जाएगी और कहेगी कि इस घटिया आदमी ने ही आपके पोते  को बचाया है. अगर ये न होता तो आज अबीर भी हमारे साथ न होता. अब आने वाले एपिसोड में अक्षरा डिटेल में बताएगी कि उसके साथ क्या हुआ था, वहीं किसका फॉल्ट था वह सबके सामने आएगा. लेकिन इसी के साथ ही कहानी का रुख मुड़ जाएगा. अक्षरा खुलासा करेगी कि अभिनव और वो इतने सालों से पति पत्नी होने का नाटक कर रहे हैं, उनके बीच ऐसा कुछ नहीं है. ये सुन कर अभि की आंखे खुली की खुली रह जाएंगी. क्या अभि के मन में फिर जागेगा अक्षरा के लिए प्यार? क्या अभि अपने बेटे अबीर को अक्षरा अभिनव से छीन कर ले जाएगा? ये जानना काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है. 


ये भी पढ़ें : Mithun Chakraborty की बहू है अनुपमा की ये अदाकारा, मिमोह चक्रवर्ती को पहली नजर में ही हो गया था एक्ट्रेस से प्यार