Anupamaa Kavya AKA Madalsa Sharam: मदालसा शर्मा अनुपमा शो में काव्या का किरदार निभाती हैं. शो में एक्ट्रेस निगेटिव किरदार में हैं.  लेकिन असल जिंदगी में वे अपनी लाइफ की हिरोइन हैं. दिलकश अदाओं वाली मदालसा पर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे पहली नजर में ही अपना दिल हार बैठे थे. आइए जानते हैं..


मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं मदालसा शर्मा


आज मदालसा शर्मा टीवी का जाना माना नाम हैं. अनुपमा शो से मदालसा को खास पहचान मिली है. वहीं मदासला मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं. मिथुन के बेटे मिमोह चक्रवर्ती से मदालसा की शादी हुई है. मदालसा ने हाल ही में बताया कि उनकी शादी मिमोह से कैसे हुई. वह बताती हैं कि मिमोह ने तो पहली ही नजर में उन्हें पसंद कर लिया था.


मदालसा-मिमोह लवस्टोरी


टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, मदालसा ने बताया कि मिमोह और मदालसा को इस साल पूरे 5 साल हो जाएंगे. इसी के साथ ही दोनों का रिलेशन और भी मजबूत हो गया है. मदालसा ने बताया कि चक्रवर्ती परिवार पहले से ही उन्हें जानता था. मिमोह और मदालसा के परिवारों में पहले से ही गहरी दोस्ती थी. मदालसा ने कहा- 'एक दिन हम बहुत समय के बाद मिले, वह एक कैजुएल मीटिंग थी. लेकिन मिमोह मुझे प्रपोज करने के चक्कर में थे. मीटिंग के कुछ ही मिनटों बाद उन्होंने मुझे शादी के लिए प्रपोज कर डाला. उन्होंने पूछने में एक सेकेंड भी नहीं लगाया और कह डाला जो वो कहना चाहते थे. बेशक मैं शॉक में थी. लेकिन पहले से उन्हें जानती थी. फिर कुछ समय बाद मुझे भी लगा. तो चीजें अपने आप ही बनती गईं.'






क्या था मदालसा का जवाब


मदालसा ने बताया- 'मैंने उसी वक्त हां नहीं कहा. मुझे थोड़ा वक्त चाहिए था. ऐसे में हम दोनों ने एक दूसरे को समझने में वक्त लिया. इसके बाद हमने सगाई की फिर शादी की. आंखें झपकते के साथ ही सब कुछ निपट गया.'


ये भी पढ़ें:  kulfi kumar bajewala की 'कुल्फी' याद है? जानिए इन दिनों कहां है आकृति शर्मा