YRKKH Spoiler Alert: टीवी सीरियल'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सोमवार के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि सभी लोग रोहित के लापता होने का इल्जाम अभिरा पर डाल देंगे. लेकिन अभिरा दादी सा के सामने गिड़गिड़ाएगी और उन्हें कहेगी कि उसने कुछ नहीं किया है. ऐसे में दादी सा अक्षरा की आखिरी निशानी अपने पास रखेगी. लेकिन अभिरा उन्हें अक्षरा की आखिरी निशानी लेने की कोशिश करेगी और इसी जद्दोजहद में आखिरी निशानी गिर जाएगी. ये देख अभिरा रोने लगेगी और बड़े पापा उसे संभलाने की कोशिश करेंगे. एक बार फिर दादी सा उससे अक्षरा की निशानी छीन लेगी.

Continues below advertisement

अभिरा अपने कमरे में चली जाएगी. वहां अरमान दादी सा के बर्ताव के लिए अभिरा से माफी मांगेगा. लेकिन अभिरा गुस्से में उसकी कोई माफी एक्सेप्ट नहीं करेगी. वो कहेगी कि इस शादी में वो फंस गई है. इससे अच्छा होता कि युवराज उसे गोली मार देता. ये सुन अरमान भड़क जाएगा. इसके बाद अभिरा उससे कहेगी कि तुम क्यो गुस्सा हो रहे हो. तुम्हारे लिए तो अच्छा ही होता. ना मैं इस घर में आती ना तुम अपनी चिट वाली लड़की से साथ होते और ना रोहित घर छोड़कर जाता. 

अभिरा को खरी खोटी सुनाएगी बड़ी मांअरमान से लड़ने के बाद अभिरा रूही के पास जाएगी लेकिन बड़ी मां उसे रूही से मिलने नहीं देगी और अभिरा खरी खोटी सुनाएंगी. लेकिन रूही अभिरा बात करने के लिए बुला लेगी. अभिरा रूही से पूछेगी कि क्या तुम्हारे और रोहित के बीच कुछ दिक्कत थी. इस पर रूही भड़क जाएगी और उससे कहेगी कि तुम फिर से मेरी जासूस करने लगीं. इस पर अभिरा उससे कहेगी कि ऐसा कुछ नही है. मैं बस ये जानना चाहती हूं कि तुम्हारे और रोहित के बीच कोई दिक्कत नहीं थी. रोहित और अरमान का झगड़ा भी सुलझ गया था तो फिर रोहित घर छोड़कर क्यों गया?

Continues below advertisement

अभिरा लगाएगी रोहिता का पताइधर अभिरा की बात सुन रूही सोचेगी कि कहीं रोहित को उसके और अरमान के बारे में तो कुछ पता नहीं चल गया. ये बात वो अरमान के साथ शेयर करेगी. इसके बाद अभिरा जैसे-तैसे करके रोहित का पता लग लेगी और अरमान को उसको पता बता देगी. जहां रोहित के मिलने पर अभिरा खुश होगी तो वहीं दूसरी तरफ रूही ये सोच कर रो रही होगी कि वो रोहित को दोस्ती तक नहीं दे पाई.

बेहोश होंगी दादी साइधर दादी सा कमरे में बेहोश हो जाएंगी. उनके गिरने की आवाज अभिरा को सुनाई पड़ेगी और वो भागकर उनके कमरे के पास जाएगी. लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आएगी. इसके बाद वो कमरे का कांच तोड़ अंदर जाएगी और दादी सा के बेहोश देख अरमान को अवाज लगाएगी. अरमान दादी सा को देख घबरा जाएगा.

यह भी पढ़ें: John Abraham ने मुंबई के खार में खरीदा नया बंगला, कीमत इतनी है कि जानकर उड़ जाएंगे होश