Samridhii Shukla On Her Burn Incident: राजन शाही के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला अभिरा का किरदार निभा रहीं हैं. हाल ही में शो के सेट पर खाना पकाने के दौरान समृद्धि के साथ एक हादसा हो गया था. वहीं  इंडिया फ़ोरम को दिए एक इंटरव्यू के दौरान, अभिनेत्री ने पूरी घटना के बारे में खुलकर बात की है.

शो में कुकिंग सीन के दौरान जल गया था समृद्धि शुक्ला का हाथआगामी सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान अभिरा अपनी पहली मुलाकात की सालगिरह के मौके पर अरमान का फेवरेट खाना बनाती नजर आएंगी. अभिनेत्री को वास्तव में कचौड़ी बनानी थी और इसके लिए मेकर्स ने रसोई का अरेंजमेंट भी कर दिया था. खाना पकाने के सीक्वेंस की तैयारी पहले से ही हो चुकी थी, अभिनेत्री को कचौड़ी को गर्म तेल में डालना था. इसी दौरान, अभिनेत्री के हाथ पर तेल गिर गया और समृद्धि एक कदम पीछे हट गईं. उनके फोरहैंड पर हल्की जलन होने लगी थी.

मैं सिल्वर स्पून बच्चा हूंइस लेकर समृद्धि ने कहा, "मैंने किया, मतलब थोड़ा एक स्पलैश आया था क्योंकि मुझे गरम तेल में कुछ भी तलने का ज्यादा कोई एक्सपीरियंस नहीं है. मुझे लगता है मैं बहुत सिल्वर स्पून बच्चा हूं. मम्मी पापा ने मुझे कभी ज्यादा मेहनत करने नहीं दी, तो हमारे चक्कर में थोड़ा हो गया था लेकिन अब यह सब सुरक्षित है." 

ये रिश्ता क्या कहलाता हैं क्या चल रहा है सीक्वेंसकहानी की बात करें तो अरमान और अभिरा पोद्दार हाउस से बाहर चले गए हैं और अलग रहने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों अपनी नई जिंदगी में एडजस्ट करते नजर आ रहे हैं. अरमान को अपनी बायलॉजिकल मां शिवानी के बारे में सच्चाई पता चली.  समृद्धि ने अभीरा-अरमान के रीयूनियन ट्रैक पर अपनी खुशी के बारे में भी बताया. उन्होंने इंडिया फ़ोरम से बात करते हुए कहा, "हमारे रास्ते में बहुत सारा प्यार आ रहा है और मुझे लगता है कि इसका बहुत इंतज़ार था क्योंकि लोग अभिमान को अलग होते नहीं देखना चाहते थे.  इसलिए हम कम से कम एक दूसरे के खिलाफ़ नहीं हैं, बल्कि एक ही टीम में हैं, इसलिए इस तरह के सीन करना अच्छा है."

ये भी पढ़ें: Happy Women's Day: 'हर दिन महिला दिवस मनाना चाहिए', बोलीं शबाना आजमी, अनुपम खेर से ईशा देओल तक ने भी दी राय