Rupali Ganguly On Bollywood: 8 मार्च को दुनिया भर में इंटरनेशनल वीमेंस डे मनाया जा रहा है. इस मौके पर 'अनुपमा' एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने बॉलीवुड में महिलाओं की हालत और कुछ सालों में आए एक नए बदलाव को लेकर बात की है. रुपाली गांगुली का कहना है कि आज एक्ट्रेसेस को फिल्मों के लिए क्रेडिट मिलने लगे हैं और इसकी वजह शाहरुख खान हैं.
'शाहरुख खान ने लीड एक्ट्रेस का नाम...'जूम को दिए एक हालिया इंटरव्यू में रुपाली गांगुली ने कहा- 'आजकल फिल्मों में क्या हो रहा है, शाहरुख खान ने लीड एक्ट्रेस का नाम अपने से पहले रखना शुरू कर दिया है. ये बहुत अच्छी बात है. ये बहुत बड़ा बदलाव है. मैं फिल्मी बैकग्राउंड में पली-बढ़ी हूं. मैंने हमेशा ये नाइंसाफी देखी है. हमेशा हीरो की फिल्म होती थी.'
कास्टिंग काउच की वजह से छोड़ा बॉलीवुड'अनुपमा' एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'मेरे पिता हीरोइन की फिल्में बनाते थे. चाहे कोरा कागज हो या तपस्या, जिसमें राखी आंटी थीं. जब हीरो-ओरिएंटेड (फिल्में) बन रही थीं, तब मेरे पिता महिला-ओरिएंटेड फिल्में बनाने वाले लोगों में से एक थे. आज मैं 'अनुपमा' कर रही हूं. टेलीविजन हमेशा से महिलाओं के लिए वरदान रहा है. हम सभी ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच देखा है. कहीं न कहीं, हमें इसका सामना करना पड़ा है. आज औरतें बात कर रही हैं, उस वक्त बात नहीं होती थी. यह इंडस्ट्री छोड़ने की एक बड़ी वजह थी. तब समझ भी नहीं थी इतनी लेकिन आज कल के लोग अब जागरूक हैं.'
रुपाली ने टीवी को बताया सबसे 'साफ-सुथरी' जगहरुपाली गांगुली ने आगे बताया की टीवी की दुनिया बॉलीवुड से काफी अलग है. उन्होंने कहा- 'टेलीविजन इंडस्ट्री में ऐसा कुछ नहीं है. ये सबसे साफ़-सुथरी जगह है. मैंने अभी भी 'अनुपमा' के लिए ऑडिशन दिए हैं. मुझे यकीन है कि हर किसी को, चाहे आपका पिछला शो कोई भी रहा हो, आपको नए शो के लिए ऑडिशन देना ही होगा. आपको अपने टैलेंट के बेस पर काम मिलता है, किसी और चीज की वजह से नहीं. टेलीविजन ने हमेशा महिलाओं को बहुत इज्जत दी है. यही टेलीविजन की खूबसूरती है. महिलाओं को हमेशा रानियों की तरह माना जाता है.'
ये भी पढ़ें: Happy Women's Day: 'हर दिन महिला दिवस मनाना चाहिए', बोलीं शबाना आजमी, अनुपम खेर से ईशा देओल तक ने भी दी राय