Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रोड्यूसर राजन शाही और एक्टर हर्षद चोपड़ा के बीच में काफी समय से अनबन की खबरें चल रही हैं. अब राजन शाही ने खुद इन खबरों पर रिएक्ट किया है. उन्होंने इन्हें महज अफवाह करार दिया है.


सास बहू और साजिश से बातचीत में राजन ने कहा कि लोगों ने चीजों को गलत समझ लिया था. उन्होंने इस खबर को झूठा करार दिया कि हर्षद ने खराब नोट पर शो छोड़ा था.


हर्षद बहुत प्रोफेशनल एक्टर है: राजन शाही


राजन ने कहा, 'हर्षद के साथ मेरी उस दिन भी बात हुई फोन पर. हर्षद एक क्लोज्ड आदमी है, वो ज्यादा बोलता नहीं है. इसीलिए लोग गलत समझ लेते हैं. और मेरे लोग ज्यादा इंटरव्यू नहीं लेते. तो उन्हें पता नहीं चलता कि कारण क्या है. ऐसा कुछ मेजर नहीं था और कोई प्रॉब्लम भी नही है. हर्षद बहुत प्रोफेशनल एक्टर है. मैं कभी झूठ नहीं बोलूंगा.'


आगे राजन ने कहा, 'मेरी यूनिट जानती है कितना वो प्रोफेशनल एक्टर है. कितना डेडिकेटेड है और प्रणाली भी. जो नहीं थे, उनके नाम भी मैं लेता हूं. ये रिश्ता के पहले दो एक्टर्स जिनके नाम मैं नहीं लेता हूं. कभी-कभी क्रिएटिव डिफरेंसेस होते हैं. पर मुझे लगता है कि फैंस ने बहुत बड़ा बना दिया. हर्षद बहुत फ्रेंडली है, जब वो शूट पर आता है. हर्षद, जय और प्रणाली ग्रेट यूनिट है.'


'लीप के बारे में हर्षद को 2 महीने पहले से पता था'


राजन ने कहा, 'शो में लीप आने से दो महीने पहले ही हर्षद को इंफॉर्म कर दिया गया था. हर्षद को लीप के बारे में पता था. एक दिन लड़के ने परेशान नहीं किया. मैंने अपनी टीम को हमेशा बोला है. वो बहुत ब्रीलियंट इंसान है और मुझे वो बहुत पसंद है.'


ये भी पढ़ें- Watch: सोहेल खान की बर्थडे पार्टी में पैप्स पर भड़के Salman Khan, आंखें दिखाते हुए गुस्से से बोले- 'पीछे हटो सब'