स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों नए नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. इन ट्विस्ट की वजह से किसी को मालूम नहीं चल रहा है कि सीरियल की कहानी में आगे क्या होगा. हालांकि दर्शकों को ये ट्विस्ट पसंद आ रहे और उसी वजह से रेटिंग्स में यह सीरियल टॉप 3 में अपनी जगह बनाए हुए है.
बात अगर सीरियल की कहानी की करें तो ऐसा लग रहा है कि जल्द ही एक बार फिर कार्तिक और नायरा की जिंदगी में बड़ा तूफान आने वाला है. सीरियल में इन दिनों धीरे-धीरे दादी के राज खुलने शुरू हो गए हैं. दादी के कुछ राज तो ऐसे हैं जिनकी वजह से पूरा परिवार सदमे में आने वाला है.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अब दादी के राज खुलने के बाद सीरियल में एक नए किरदार की एंट्री होगी. इसके अलावा सीरियल में गोयनाका परिवार में प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर भी जंग छिड़ी हुई है.
इसी बंटवारे के बाद सुहासिनी को लग रहा है उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा राज अब घरवालों के सामने आ जाएगा. दरअसल, सुहासिनी का एक बेटा और भी जिसके बारे में किसी को नहीं पाता. लेकिन अब बंटवारे की बात के बाद वह अपना हक मांगने के लिए सामने आने वाला है.
इसी नए किरदार की वजह से पूरा गोयनका परिवार आने वाले दिनों में टूटने के कगार पर आ जाएगा. हालांकि इस नए भूचाल के बाद कार्तिक-नायरा का प्रेम कहानी क्या नया मोड़ लेगी इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.