स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में इन दिनों कई मोड़ देखने को मिल रहे हैं. सीरियल में पिछले कुछ दिनों में जो ट्विस्ट आए हैं उसके बाद कोई भी यह नहीं बता सकता है कि आगे नायरा और कार्तिक के साथ क्या होने वाला है.

कुछ दिन पहले दिखाया गया था कि नायरा को ब्रेन ट्यूमर हो जाता है और इसी वजह से वह कार्तिक से दोबारा शादी नहीं करने का फैसला लेती है. वहीं नायरा के शादी के लिए मंदिर नहीं पहुंचने पर कार्तिक काफी गुस्सा हो जाता है. इतना ही नहीं इसके बाद कार्तिक अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का भी फैसला कर लेता है.

हालांकि कार्तिक ने अब नायरा का सच जानने के लिए नया प्लान बनाया है. कार्तिक अपनी बचपन की दोस्त आशी से शादी करने का फैसला करता है और अपनी शादी में नायरा को भी बुलाता है. नायरा भी कार्तिक को निराश नहीं करती और शादी में मेहमान बनकर पहुंच जाती है.

लेकिन अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कार्तिक नायरा का सच जानने के लिए पहले से भी ज्यादा कोशिशें करने वाला है. हालांकि नायरा किसी भी हाल में कार्तिक के सामने अपनी बीमारी का सच नहीं आने देगी. कार्तिक की इन्हीं कोशिशों की वजह से नायरा काफी गुस्सा होने वाली हैं. हालांकि इसके बाद सीरियल की कहानी क्या मोड़ लेगी इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.