रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 में दूसरे हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क पूरा हो चुका है. लग्जरी बजट टास्क के पूरा होने के बाद बिग बॉस ने घरवालों से कहा कि अब इस हफ्ते कालकोठरी की सजा पाने वाले कंटेस्टेंट्स को चुनने का वक्त आ गया है. इसके साथ ही बिग बॉस ने ये भी बताया कि पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी एक सिंगल और एक जोड़ी को कालकोठरी की सजा के लिए चुना जाएगा.

बिग बॉस ने कालकोठरी की सजा के एलान के साथ यह भी एलान कर दिया कि घरवाले आपसी सहमति से तीनों सदस्यों को चुनने का काम करेंगे. बिग बॉस ने यह पहले ही साफ कर दिया कि रोशमी-कृति की जोड़ी को कैप्टन होने के चलते और श्रीसंत की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें सजा नहीं दी जा सकती. जैसे ही बिग बॉस ने यह एलान किया उसके बाद ज्यादातर कंटेस्टेंट्स रोमिल-निर्मल की जोड़ी को कालकोठरी में भेजने के बारे में बात करने लगे. घरवालों की बातें सुनकर रोमिल काफी ज्यादा गुस्सा भी हो गए.

Bigg Boss 12, Day 11: 'मास्टरमाइंड' ने घरवालों को दिखाया 'सच का आइना'

हालांकि घरवालों के फैसले के आगे रोमिल-निर्मल की एक नहीं चलने वाली और उन्हें सभी कंटेस्टेंट्स सहमति से कालकोठरी में भेजगें. रोमिल-निर्मल के अलावा सिंगल कंटेस्टेंट्स मं दीपिका सभी घरवालों के निशाने पर रहने वाली है. लग्जरी बजट टास्क के दौरान दीपिका ने जोड़ियों को सबसे ज्यादा तंग किया था. यह बात सामने आ गई है कि रोमिल-निर्मल की जोड़ी के साथ दीपिका को इस हफ्ते कालकोठरी की सजा भुगतनी होगी.