Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सबसे पसंदीदा टीवी शो रहे हैं. दोनों ही टीआरपी चार्ट पर अच्छी रैंक हासिल कर रहे हैं. दोनों ही टीवी सीरियल की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है लेकिन हाल ही में, दर्शकों ने दोनों शो के एपिसोड के बीच काफी सेम ट्रैक देखा हैं. ऐसा लगता है जैसे मेकर्स एक-दूसरे की नकल कर रहे हैं. 


'ये रिश्ता है....' से 'गुम है....' तक में सेम ट्रैक देख परेशान हुए दर्शक


दर्शकों ने सेम टू सेम पहली चीज ये देखी जब ये रिश्ता क्या कहलाता है की चौथी पीढ़ी शुरू हुई. अभिरा, अरमान और रूही का ट्रायंगल 'गुम है किसीके प्यार में के विराट, सई और पाखी के जैसा ही दिखाया गया है. अरमान रूही से प्यार करता था लेकिन उसे अभिरा से शादी करनी पड़ी और इसी तरह, विराट पाखी से प्यार करता था लेकिन उसे सई से शादी करनी पड़ी. 






इसी के साथ सीरियल में दूसरी चीज ये देखी गई कि रूही और पाखी अपने लवर्स के भाइयों से शादी कर रही हैं. कहानी भी कुछ ऐसी ही है कि अरमान और विराट ने शादीशुदा होते हुए भी अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड्स की जिम्मेदारियां उठाई हैं.


अभिमन्यु, विराट अपने बच्चों से अनजान


अलग होने के बाद अक्षरा के कसौली चले जाने के बाद अभिमन्यु को पता नहीं था कि अभीर उसका बेटा है. जब अक्षरा ने अभिमन्यु को छोड़ा तब वह प्रेग्नेंट थी. इसी तरह, सवि भी प्रेग्नेंट थी जब विराट और वह अलग हो गए. विराट को नहीं पता था कि उनकी एक बेटी भी है. अक्षरा और सई दोनों के प्रेग्नेंट होने की संभावना कम थी.


अक्षरा और सई अपना घर छोड़कर कर रही हैं स्ट्रगल


अक्षरा और सई दोनों ने गलतफहमी के कारण अपने पति को छोड़ दिया और पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान दोनों को काफी स्ट्रगल करना पड़ा.






सावी और अभिरा दोनों को शादी के लिए किया गया मजबूर 


अभिरा ने अरमान से शादी की क्योंकि यह उसकी मां अक्षरा की आखिरी इच्छा थी. अक्षरा चाहती थी कि अरमान अभिरा की जिम्मेदारी ले क्योंकि उसका कोई नहीं है. वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' में भी यही हुआ था. सवी को ईशान से शादी इसलिए करनी पड़ी क्योंकि उसकी बहन हरिनी ने ईशान से ये वादा करने के लिए कहा था कि वह सवी की देखभाल करेगा.


 


 


यह भी पढ़ें: 200 रुपये थी पहली तनख्वाह, फुटपाथ पर ब्यूटी प्रोडक्ट बेचकर की कमाई, ऐसा रहा स्मृति ईरानी का शुरुआती स्ट्रगल