'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले आशीष कपूर पर एक महिला ने अगस्त के महीने में रेप का आरोप लगाया था. दरअसल, महिला का कहना था कि दिल्ली में एक हाउस पार्टी के दौरान आशीष ने उनके संग बाथरूम में जबरदस्ती की थी.

Continues below advertisement

उसके बाद पुलिस ने आशीष की तलाश शुरू की और उन्हें पुणे से अरेस्ट कर लिया.आशीष कपूर को दो दिन पहले ही कोर्ट ने आशीष को जमानत दी. साथ ही उन पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया. बेल मिलने के बाद अब आशीष कपूर ने इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है.

आशीष कपूर ने किया आभार व्यक्त

Continues below advertisement

एक्टर ने पोस्ट में कहा है कि कानून पर उन्हें पूरा विश्वास है.इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर आशीष ने लिखा,' हाल की घटना के बाद, मैं गहरी राहत और आभार से भर चुका हूं. ये एक ऐसा अनुभव है जो हमारे डेमोक्रेसी की मजबूती और हमारे संविधान के सिद्धांतों को याद दिलाता है.

हमेशा सच की जीत होती है

न्याय व्यवस्था पर मुझे पूरा विश्वास है. इस नतीजे ने मेरे विश्वास को और मजबूत कर दिया है. सभी की मेहनत ने ये ध्यान रखा कि न्याय मिले और सच्चाई सामने आए.' एक्टर ने अपने पोस्ट में आगे लिखा,' ये इस बात का प्रूफ है कि हमेशा सच की जीत होती है.

उन सभी को मैं धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने कठिन वक्त में मेरा साथ दिया. हर नागरिक के अधिकारों की रक्षा करने वाली व्यवस्था के प्रति गहरा आभार व्यक्त करता हूं.' बता दें आशीष कपूर को जमानत देते हुए कोर्ट ने शर्त रखी थी कि वो अपना फोन और लोकेशन हमेशा ऑन रखेंगे.

ये भी पढ़ें:-निकिता रावल संग चल रहा संग्राम सिंह का एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर? तलाक को लेकर भी एक्टर ने कही ये बात