Shehzada Dhami New Show : टीवी एक्टर शहजादा धामी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से बाहर निकाले जाने के बाद से ही चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर को उनके बर्ताव की वजह से शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने शो से टर्मिनेट कर दिया था, जिसके बाद उनको लेकर कई खबरें आ रही थीं. वहीं अब शहजादा को लेकर एक गुड न्यूज सामने आई है. खबरें हैं कि एक्टर अब एक नए शो में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ टीवी की हॉट एक्ट्रेस नजर आने वाली है. 



ये रिश्ता के बाद अब इस शो में नजर आएंगे शहजादा !
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से निकाले जाने के बाद शहजादा का नाम कई सीरियल्स के लिए सामने आया है. इस लिस्ट में एकता कपूर का नागिन 7 भी था. लेकिन फिलहाल इसको लेकर कोई और अपडेट सामने नहीं आई है. लेकिन अब एक बड़े सीरियल्स के साथ एक्टर का नाम जुड़ा है. 

बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक शहजादा नए शो 'सुहागन चुड़ैल' में नजर आ सकते हैं. इस शो में एक्टर की जोड़ी टीवी की हॉट एक्ट्रेस निया शर्मा के नजर आने वाली हैं. वहीं शो के लिए टॉलीवुड एक्ट्रेस देब चंद्रिमा सिंघा रॉय का नाम भी सामने आया है. 






चंद्रिमा संग रोमांस करेंगे शहजादा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'सुहागन चुड़ैल ' में निया शर्मा चुड़ैल का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं. वहीं शहजादा धामी के अपोजिट एक्ट्रेस चंद्रिमा नजर आ सकती हैं. सीरियल की कहानी इन तीनों के इर्द-गिर्द ही होगी. फिलहाल अभी इन स्टार्स के नामों पर पक्की मुहर नहीं लगी है और न ही इनको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई है. अगर शहजादा को ये शो मिलता है तो ये उनके और उनके फैंस के लिए काफी बड़ी खुशी होगी. 


निया शर्मा करेंगी टीवी पर वापसी
बता दें कि निया शर्मा भी इस शो से लंबे समय बाद टीवी पर वापसी करने वाली हैं. एक्ट्रेस आखिरी बार सीरियल नागिन 4 में नजर आई थीं. शो खत्म होने के बाद निया टीवी से गायब हो गईं. हालांकि उन्हें सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखा जाता है. इसके अलावा वो म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आईं. अब इस शो में निया को देखने को लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड हो गए हैं. 

यह भी पढ़ें: शहजादा धामी के बिहेवियर को लेकर Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की एक्ट्रेस ने किया खुलासा, बोलीं- 'पता नहीं किस बात का एटीट्यूड था'