TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. हालांकि इस सिटकॉम को काफी समय से विवादों का सामना भी करना पड़ रहा है. दरअसल तारक मेहता शो के मेकर असित कुमार मोदी पर कथित तौर पर शो में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री और मोनिका भदोरिया ने हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. वहीं एक्टर शैलेश लोढ़ा ने अपने पेंडिंग राशि के लिए उन पर मुकदमा दायर किया हुआ है. हालांकि असित मोदी का अब कहना है कि उन्होंने कभी किसी के साथ गलत नहीं किया है.


असित मोदी ने जेनिफर मिस्त्री मामले पर क्या कहा?
असित मोदी ने आईएएनएस से कहा, "इमोशनली मैं दुखी महसूस करता हूं. क्योंकि मैं हर किसी को अपने परिवार की तरह मानता हूं. और, मैं फिर से कह रहा हूं कि मैंने कभी किसी के साथ कुछ भी गलत नहीं किया है. मैंने सभी को खुश रखने की कोशिश की है, क्योंकि मैं अपने शो के जरिए हर दिन खुशियां दे रहा हूं. इसलिए, मैं अपनी टीम को भी बहुत खुश और अच्छे और पॉजिटिव माहौल में रखने की कोशिश करता हूं."


असित मोदी पर क्या हैं आरोप? 
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जेनिफर ने मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ वर्किंग प्लेस पर यौन दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई है. वहीं शो में बावरी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने  जून में कहा था कि सेट पर रहना उनके लिए एक टॉर्चर था. शो में मेहता जी का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी मेकर्स के खिलाफ बकाया राशि का भुगतान न करने पर मामला दर्ज कराया था.


तारक मेहता’ ने हाल ही में टीवी पर पूरे किए हैं 15 साल
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो का पहला प्रीमियर 28 जुलाई 2008 को हुआ था. यह शो गोकुलधाम सोसायटी में रहने वाले किरदारों जेठालाल गड़ा, उनकी पत्नी दया बेन, चंपक लाल गड़ा, टप्पू, तारक मेहता, अंजलि मेहता और अन्य लोगों के इर्द-गिर्द घूमता है. हाल ही में इस शो ने 15 साल पूरे किए थे. इस मौके पर असित मोदी ने वादा किया था कि शो में दिशा वकानी उर्फ दयाबेन का कमबैक होगा.


ये भी पढ़ें: Shireen Mirza Birthday: 'मोहब्बतें' कर घर-घर में छा चुकी हैं पिंक सिटी की 'गुलाबो', बॉलीवुड में देखा था अपना 'वर्तमान'