स्टार प्लस के मशहूर सीरियल को इस हफ्ते टीआरपी रेटिंग्स में जोरदार झटका लगा है और यह शो टॉप 10 से बाहर हो गया है. हालांकि अब शो के मेकर्स ने एक बार फिर टॉप 10 में जगह बनाने के लिए सीरियल की कहानी में नया ट्विस्ट लाने का फैसला कर लिया है.
वैसे तो शो के मेकर्स पिछले कई हफ्तों से एक के बाद एक नए ट्विस्ट ला रहे हैं. लेकिन वह ट्विस्ट जिसमें रमन और इशिता की दूरी को दिखाया गया उससे मेकर्स को फैंस की नाराजगी झेलनी पड़ी और सीरियल टीआरपी रेटिंग्स के टॉप 10 से बाहर हो गया.
शो में आदी की मौत से आए 8 महीने के लीप के बाद रमन और उसके परिवार को इशिता से दूर कर दिया गया था. इतना ही नहीं रमन ने इशिता की खिलाफ काफी बुरी बातें भी कीं.
एंटरटेनमेंट पोर्टल इंडिया फोरम की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इशिता और रमन एक बार फिर नजदीक आ जाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक इशिता रमन को नजदीक लाने की पहल करेंगी और धीरे-धीरे दोनों की दूरियां भी कम हो जाएंगी.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एकता कपूर को सीरियल में लाए गए ट्विस्ट की वजह से दर्शकों के गुस्से का सामना करना पड़ा था. कुछ फैंस ने तो शो को बंद करने के लिए ट्रेंड भी चला दिया था. पर एकता कपूर ने दर्शकों को जवाब देते हुए कहा कि सीरियल की कहानी उनकी टीम के मुताबिक ही चलेगी.