Ruhanika Dhawan 12th Result: टीवी शो 'ये हैं मोहब्बतें' के जरिए घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रूहानिका धवन एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस का 12वीं क्लास का रिजल्ट आया है. रूहानिका ने बहुत अच्छे नंबर्स के साथ ये क्लास पास की. इससे वो काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि उनका एक्टिंग छोड़ने का फैसला सही थी. तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने कितने मार्क्स के साथ 12वीं पास की है.

Continues below advertisement

कितने नंबर्स के साथ रूहानिका ने पास की 12वीं?

इंडिया फॉर्म की एक रिपोर्ट के अनुसार रूहानिका धवन ने अपनी 12वीं क्लास 91% नंबर्स के साथ पास कर ली है. एक्ट्रेस का रिजल्ट 20 मई को आ गया था. इसको लेकर वो और उनकी पूरी फैमिली काफी ज्यादा खुश है. एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘जब मेरी उम्र के कई लोग फिल्मों या टीवी में काम कर रहे थे, मैंने अपना पूरा ध्यान स्कूल पर लगाने का फैसला किया था. आज ये फैसला मुझे एकदम सही लग रहा है. इसमें मेरे माता-पिता ने भी हमेशा मुझ पर विश्वास किया और मुझे खुशी है कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतर सकी हूं..”’

Continues below advertisement

इस शो से मिली थी रूहानिका को पहचान

बता दें, रूहानिका ने छोटी सी उम्र में ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी. एक्ट्रेस ने टीवी के पॉपुलर शो 'ये हैं मोहब्बतें' में रूही का किरदार निभाया था. इस किरदार से उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बना ली थी. शो में उनकी और दिव्यांका त्रिपाठी यानि इशिता की बॉन्डिंग भी दर्शकों को खूब पसंद आती थी.

फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं रूहानिका

रूहानिका ने इस शो के बाद कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, मेरे साईं, 'मिसेज कौशिक की पांच बहुएं' में भी काम किया था. टीवी शोज के अलावा रूहानिका सलमान खान की फिल्म 'जय हो' और' सनी देओल की घायल वन्स अगेन' में भी नजर आई थी. इसके बाद उन्होंने पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए एक्टिंह से किनारा कर लिया था.

ये भी पढ़ें -

‘जादू तेरी नजर’ में खूंखार डायन बनेंगी मोनालिसा, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर दिखाई झलक