नई दिल्ली: टीवी के स्टार कपल और हाल ही में 'नच बलिए 8' का खिताब जीतने वाले विवेक दहिया और दिव्यांका त्रिपाठी अपनी शादी की सालगिरह मनाने के लिए यूरोप पहुंचे हैं. अपनी पहली सालगिरह के मौके पर छोटे पर्दे पर 'इशी मां' के नाम से मशहूर दिव्यांका ने विवेक के लिए खास मैसेज लिखा है.


दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर विवेक के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'पहली सालगिरह मुबारक हो माई लव! तुम्हारे आने के बाद मेरी डिक्शनरी में ज़िदंगी के होने का मतलब बदल गया है...इसे मैजिकल बनाने के लिए शुक्रिया!!


 


आपको बता दें कि पिछले साल 8 जुलाई को दिव्यांका और विवेक भोपाल में शादी के बंधन में बंधे थे. यूरोप जाने से पहले दोनों की एयरपोर्ट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

पहली सालगिरह मनाने यूरोप पहुंचे हैं दिव्यांका-विवेक, देखें तस्वीरें...

दिव्यांका ने भी एयरपोर्ट की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. दिव्यांका ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'मैं और मेरा फोन रिलैक्स करने के मोड पर आ गए हैं...#मन की शांति...'

 



विवेक भी अपने स्पेशल हॉलिडे की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं. तस्वीरों में विवेक पूरी मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं.


IN PICS : कुछ इस अंदाज में शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं स्टार कपल दिव्यांका-विवेक







आपको बता दें कि टीवी के इस स्टार कपल ने हाल ही में 'नच बलिए 8' का खिताब अपने नाम किया है. शो की शुरुआत से ही दोनों को खिताब जीतने का सबसे तगड़ा दावेदार माना जा रहा था. दिव्यांका और विवेक ने स्टार प्लस के मशहूर शो 'ये है मोहब्बतें' में एक साथ काम किया है.