Divyanka Tripathi First Show: दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की फेमस अदाकार हैं. वो अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस को देती रहती हैं. दिव्यांका ने कई पॉपुलर शोज में काम किया है और फैंस को दीवाना बनाया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ट्रॉमेटिक एक्सपीरियंस के बारे में बताया.
पहले शो का एक्सपीरियंस था इतना खराब
हिंदी रश से बातचीत में दिव्यांका ने कहा, 'मेरा पहला शो बहुत ट्रॉमेटिक शो था मेरी जिंदगी का. तब ये डिप्रेशन का कॉन्सेप्ट नहीं पता था.' दिव्यांका ने कहा कि अब लोग सोशल मीडिया एक्सपोजर की वजह से इस सिचुएशन को लेकर सजग हैं.
आगे दिव्यांका ने कहा, 'कहते हैं न इग्नोर करना एंजॉय करने जैसा है. शायद क्योंकि मुझे पता नहीं था कि मैं डिप्रेशन से गुजर रही हूं. इसीलिए मैंने उसको इतना सीरियसली नहीं लिया और मैं निकल गई. पर वो मेरा एक फेज था जब मेरी और दोस्तों के साथ में बातें होती थीं एक कमरे में और जैसी ही वो एक दो लोगों के नाम निकलते थे रोना शुरू हो जाता था.'
दिव्यांका ने बताया कि उन्हें मना करना नहीं आता था, फिर चाहे उनसे घंटों तक ही काम क्यों न करवाया जाता हो वो तैयार हो जाती थीं.
इन शोज में दिखीं दिव्यांका त्रिपाठी
बता दें कि दिव्यांका ने सबसे पहले इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज में हिस्सा लिया था. इसके बाद वो बनूं मैं तेरी दुल्हन में नजर आईं. फिर उन्होंने खाना खजाना, नचले वे विद सरोज खान, चिंटू चिनी और एक बड़ी सी लव स्टोरी, तेरी मेरी लव स्टोरीज, कॉमेडी सर्कस, नच बलिए 8, क्राइम पेट्रोल और ये है मोहब्बतें जैसे शोज किए हैं.
ये है मोहब्बतें को फैंस ने काफी पसंद किया. इस सीरियल में दिव्यांका ईशिता के रोल में थीं.
ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, पहले राजपाल यादव और रेमो डिसूजा को आया था ऐसा मेल