नई दिल्ली: इन दिनों एंटरटेन्मेंट इंडस्ट्री में नन्हें मेहमानों के आने का तांता लगा हुआ है. बॉलीवुड के कलाकार जैस- शाहिद कपूर और नील नितिन मुकेश के बाद अब टीवी अभिनेता करण पटेल भी पिता बनने वाले हैं.


जी हां, सीरियल 'ये है मोहब्बतें' के एक्टर करण पटेल और उनकी पत्नी अपने घर एक नन्हें मेहमान का इंतजार कर रहे हैं, यानी करण और अंकिता अपने पहले बेबी को एक्सपेक्ट कर रहे हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करण की अभिनेत्री पत्नी अंकिता भार्गव अपनी प्रेग्नेंसी के दूसरे तिमाही में हैं और इस साल नवंबर के आसपास अपने पहले बच्चे को जन्म दे सकती हैं.


हांलाकि, इस जोड़ी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है. मगर इंटरनेट पर आ रही रिपोर्ट्स इस खबर की पुष्टि करती हैं कि अंकिता भार्गव गर्भवती हैं.


खबरों में बताया जा रहा है कि करण और अंकिता अपनी जिंदगी में आई इस खुशी से काफी उत्साहित हैं. हालांकि, दोनों इस खबरों को सबके सामने जाहिर करने से कतरा रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि दोनों किसी सही वक्त की तलाश में हैं.


इस खबर से जुड़ी कुछ खास बातें हम आपको बता दें कि इस जोड़ी ने साल 2015 में एक दूसरे से शादी की थी. अंकिता और करण टीवी की सबसे खुशनुमा कपल में से एक हैं.


करण पटेल स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में लीड मेल किरदार 'रमन भल्ला' के किरदार को निभाते हैं. इस सीरियल में उनके अपोजिट टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी 'इशिता' के किरदार में नजर आती हैं.