टीवी पर सबसे लंबे वक्त तक चलने वाले सीरियल में से एक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का ट्रैक अपने लीप की दहलीज पर है. जिस वजह से शो में काम कर रहे कलाकारों की दिलचस्पी कम होती नजर आ रही है. इससे एक और अभिनेत्री को शो छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है. शो में 'गायू' की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री देबलीना चटर्जी ने शो को अलविदा कह दिया है, क्योंकि वह एक मां की भूमिका नहीं निभाना चाहती हैं.
शो के करीबी सूत्रों के मुताबिक, टीओआई की छपी रिपोर्ट की मानें तो 'ये रिश्ता ...' पांच साल आगे के लीप के लिए तैयार है और देबलीना को एक पांच साल के बच्चे की मां का किरदार निभाना होगा. अपने करियर के इस मुकाम पर वह ऐसे किरदार निभाने में असहज हैं, इसलिए उन्होंने शो से विदाई लेने का फैसला किया है. उन्होंने पिछले हफ्ते से ही शो की शूटिंग करनी बंद कर दी है.
हाल ही में, देबलीना के कैरेक्टर को गर्भवती दिखाया गया था और मेकर्स ने एक बड़े ड्रामा वाले प्लॉट में उनकी गर्भावस्था को दर्शाया गया था. उन्हें कार्तिक (मोहसिन खान) के छोटे चाचा (समीर ओंकार) से शादी करते हुए दिखाया जाएगा.
यह पहली बार नहीं है जब किसी अभिनेत्री ने इस तरह से शो छोड़ा है क्योंकि वह स्क्रीन पर बड़ी उम्र नहीं दिखना चाहती थीं. कुछ महीने पहले, स्वरा का किरदार निभाने वाली पारुल चौहान ने भी शो छोड़ दिया था क्योंकि वह एक दादी की भूमिका निभाने में सहज नहीं हैं. उन्होंने टीम को अपनी इस परेशानी से अवगत कराया था. उनका किरदार अब नियाती जोशी ने निभाया है.
शो को छोड़ने को लेकर देबलीना से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हां, यह सच है कि उन्होंने यह शो छोड़ दिया है. उन्होंने इस बारे में आगे कुछ कहने से इनकार कर दिया है.