टेलीविजन स्टार माही विज के घर पर बहुत जल्द नन्हे बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं. माही इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी को खूब इंजॉय कर रही हैं. माही और उनके पति जय भानुशाली अपने पहले बच्चे के स्वागत की तैयारियां कर रहे हैं. इस स्टार कपल ने इंस्टाग्राम के जरिए प्रेग्नेंसी का आनउंसमेंट किया है. माही विज की कुछ प्रेग्नेंसी फोटोज सामने आई हैं जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.

आपको बता दें कि ये फोटोज टीवी एक्ट्रेस कांची कॉल की बर्थडे पार्टी की हैं. जहां माही पति जय के साथ पहुंची थीं. इस दौरान पार्टी में ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में माही बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं.

सोशल मीडिया पर उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. आपको बता दें कि माही और जय ने साल 2011 में शादी की थी औक शादी के 8 साल बाद ये दोनों फैमिली प्लानिंग की शुरुआत कर रहे हैं. हालांकि इससे पहले माही और जय ने दो बच्चों- एक लड़का और एक लड़की को गोद लिए हुए हैं. ये बच्चे माही के केयरटेकर के हैं. वैसे तो ये बच्चे अपने पेरेंट्स के पास ही रहते हैं लेकिन कपल इनकी खर्च उठाते हैं.

माही विज और जय भानुशाली ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की. इसमें जय और माही हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं. दोनों के आगे उनकी डेट ऑफ बर्थ लिखी हुई है. माही के आगे 1982, जय के आगे 1984 और इसके बाद 2019 कमिंग सून लिखा है. माही ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट में लिखा, 'एक बार एक लड़की थी. वह एक लड़के से मिली, दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुशी-खुशी रहने लगे थे. ये दोनों ही अपने घोंसले में रहे थे लेकिन, उन्होंने सोचा कि उन्हें दो से तीन हो जाना चाहिए. हम अब जल्द ही दो से तीन होने वाले हैं.'

वहीं जय भानुशाली ने पत्नी के लिए लिखा, '9 महीने का दर्द लेकिन जिंदगी भर का फायदा. 9 महीने की बीमारी, लेकिन जीवनभर की खुशी. 9 महीने की प्रग्नेंसी और हमारी विरासत की शुरुआत. शुक्रिया माही विज हमारा पहला प्रोडक्शन साल 2019 में जल्द ही आने वाला है.'