Reena Kapoor Latest Video: टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं. जिन्होंने अपने पहले सीरियल्स में एक्टिंग की ऐसी धाक जमाई कि वो लोगों के दिलों में बस गई. इनमें से एक नाम एक्ट्रेस रीना कपूर का भी है. आप सभी को सहारा वन चैनल पर 2005 में आना वाला टीवी शो ‘वो रहने वाली’ तो आपने देखा ही होगा. काफी साल तक ये शो दर्शकों के दिलों के करीब रहा था. इसमें लीड रोल रीना कपूर ने निभाया था. शो में उन्होंने ‘रानी’ का ऐसा किरदार निभाया कि सबका मन मोह लिया. लेकिन उस वक्त प्यारी सी दिखने वाली ये एक्ट्रेस अब काफी बदल चुकी हैं.

रानी बनकर फैंस के दिलों में बसी थीं रीना कपूर

रीना कपूर अभी भी टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. आखिरी बार वो सीरियल ‘धीरे धीरे में’ में नजर आई थी. अब वो सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव रहती हैं. जहां हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना नया वीडियो शेयर किया. जिसमें वो व्हाइट सूट पहने डांस करती दिखी. इस वीडियो को देख फैंस को फिर से ‘रानी’ की याद सताने लगी.

20 साल बाद कैसी दिखती हैं रीना कपूर ?

बता दें ‘वो रहने वाली’ के 20 साल बाद भी रीना कपूर उतनी ही प्यारी और फिट नजर आती हैं. उनकी प्यारी स्माइल आज भी लोगों को पलभर में दीवाना बना लेती हैं. सोशल मीडिया पर हजारों लोग एक्ट्रेस को फॉलो करते हैं. जो उनकी हर तस्वीरें और वीडियो पर प्यार लुटाते नजर आते हैं.  

क्या थी ‘वो रहने वाली’ की कहानी ?

बात करें ‘वो रहने वाली’ की तो इस शो में रीना ने ऐसा किरदार निभाया था कि जो बेहद अमीर घर से थी. उसकी शादी एक गरीब लड़के से हो जाती है और वो मिडिल क्लास लाइफ जीती है. इसके बाद शो की पूरी कहानी इन दोनों के आसपास ही घूमती रहती है.  अगर आपने ये शो नहीं देखा तो आप इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें -

अनन्या पांडे से रिहाना तक, ‘लाबुबू डॉल’ की दीवानी हैं ये एक्ट्रेसेस, जानिए ये क्या बला है और क्यों कर रही है ट्रेंड?