अभिनेता गोविंदा ने पिछले रविवार की रात टीवी के सबसे चर्चित शो 'द कपिल शर्मा शो' में शिरकत की. कपिल शर्मा, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती और चंदन प्रभाकर ने शो में आते ही उनके साथ खूब मस्ती की, लेकिन इस दौरान गोविंदा के भतीजे कृष्णा अभिषेक नहीं दिखे. वह शो से गायब रहे. अब एक हालिया इंटरव्यू में कृष्णा ने इसके पीछे की वजह बताई है.


एक इंटरव्यू कृष्णा ने कहा कि वह अपने मामा के साथ मजबूत बॉन्डिंग रखता था. लेकिन दुश्मनी ने उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया है. उन्होंने कहा, "मैंने 10 दिन पहले सुना था कि चीची (गोविंदा) मामा आ रहे हैं. चूंकि सुनीता मामी उनके साथ नहीं थीं, टीम को लगा कि मुझे प्रदर्शन करने में कोई हिचक नहीं होगी. हालांकि, पिछली कुछ घटनाओं के चलते हमारे अंदर खटास है. पिछले साल वह (सुनीता) नहीं चाहती थीं कि मैं उसके सामने प्रदर्शन करूं. इस बार मैंने खुद से ये फैसला लिया था."


उन्होंने आगे कहा, "मेरा मामा के साथ एक मजबूत रिश्ता था. लेकिन दुश्मनी ने मुझे बुरी तरह प्रभावित किया है. जब दो लोग परेशान होते हैं तो कॉमेडी करना मुश्किल होता है. मामा मेरे चुटकुलों को अपमानजनक मान सकते हैं. एक अच्छी कॉमेडी के लिए भी, सेट चाहिए. अच्छा माहौल चाहिए. मैं अपने दावे के साथ कह सकता हूं कि मेरा प्रदर्शन घर में आग लगा सकता है. भले ही मैंने सपना की जगह कृष्ण के रूप में प्रदर्शन किया हो. मैं उन्हें ट्रीब्यूट दे सकता हूं."


इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, 'मामा मेरे बच्चों को देखने के लिए अस्पताल नहीं आए, जिनमें से एक जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा था. उन्होंने मेरे फोन कॉल का जवाब भी नहीं दिया.'' इसके अलावा, कृष्णा ने कई बातें भी कहीं जिसमें उनके और गोविंदा के रिश्तों की खटास को दिखता नजर आया.